BIG BREAKING : रतलाम में आधी रात को आया तेंदुआ, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, उज्जैन से आ रही रेस्क्यू टीम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के सागोद रोड स्थित जेएमडी पैलेस मैरिज गार्डन में बीती रात्रि में एक तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। रात को ही तेंदुआ दिखने के बाद हड़कंप मच गया। सुबह होते-होते वन विभाग के आला अधिकारी व टीम भी मौके पर पहुंची। तेंदुए को पकड़ने के लिए उज्जैन से रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद तेंदुआ।

जानकारी के अनुसार रात्रि 1.12 बजे मैरिज गार्डन के रसोई घर के पास तेंदुआ बैठा हुआ सीसीटीवी कैमरे में वहां के कर्मचारी को दिखाई दिया। एक से डेढ़ मिनिट रुकने के बाद वह चला गया। तभी उस कर्मचारी ने रात्रि में ही मैरिज गार्डन संचालक प्रवीण सोनी व अन्य स्टाफ को सूचना की। सभी गार्डन पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना की गई। पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे और सभी सीसीटीवी में कैद तेंदुए को देखा तो हक्के बक्के रह गए। वन विभाग को भी इस बारे में जानकारी दी गई। सुबह वन विभाग के अधिकारी व टीम भी गार्डन में पहुंची। जिस जगह पंजे का निशान था उसको गोल घेरा बनाकर सुरक्षित किया गया और आसपास तलाश किया गया। तेंदुए की तलाश व पकड़ने के लिए उज्जैन से एक टीम भी रतलाम पंहुचने वाली है।

गार्डन संचालक प्रवीण सोनी ने बताया कि गार्डन की दीवार 6 फिट है। वह जिस तरफ से आया उसी तरफ वापस चला गया। पीछे की तरफ एक घर भी है वह लोग काफी समय से रहते है उनका भी कहना था कि 50 सालों में आज तक इधर तेंदुआ नही दिखाई दिया। वनमंडलाधिकारी डीएस डोडवे ने बताया कि सीसीटीवी में तेंदुआ कैद हुआ है। सर्चिंग की जा रही है।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News