BIG BREAKING : कांग्रेस नेत्री के खिलाफ सड़क पर बैठे हिन्दू संगठन के पदाधिकारी, कार्रवाई की मांग

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आचार्य नरसिंह सरस्वती के फोटो पर चप्पल मारने के विरोध में हिंदू संगठन के पदाधिकारी गुरुवार रात रतलाम के स्टेशन रोड पुलिस थाने के बाहर बैठ गए। पदाधिकारी फोटो पर चप्पल मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
दरअसल गुरुवार को शहर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन दिया गया था। जिसमे बताया गया था कि विगत दिनों ट्विटर एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति नरसिंहानंद नामक व्यक्ति द्वारा महिलाओं एवं विशेष तौर पर राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय महिलाओं के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की गई। इसके विरोध में मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना बग्गा के नेतृत्व में स्टेशन रोड पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए आचार्य नरसिंहानंद के पोस्टर की चप्पलों से पिटाई की। इसके पश्चात थाना प्रभारी किशोर पाटनवाल को आवेदन देकर भारतीय दंड विधान के अंतर्गत धारा 509 में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। आचार्य के फोटो पर चप्पल मारने के फोटो सोशल मीडिया पर भी वाइरल हुए। हिंदू संत की फोटो पर चप्पल से पिटाई को लेकर विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के साथ अन्य हिंदू संगठन के पदाधिकारियों रात 7.30 बजे के करीब थाने के बाहर एकत्र हो गए और वही बैठ गए। विरोध जताते हुए कांग्रेस नेत्री यास्मिन शेरानी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमन्त चौहान भी मौके पर पहुंचे। पदाधिकारियों का कहना था कि हिंदू समाज के संत के खिलाफ इस तरह करना शहर की शांतिप्रिय फिजा को बिगाड़ने की कोशिश है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान संगठन के रामबाबू शर्मा, राजेश कटारिया, आशीष सोनी, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक पदाधिकारी पुलिस थाने के बाहर ही थे।

Related articles

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...

मिशन लाइफ अभियान : मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों और नेहरू युवा केंद्र ने दिलवाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।शहर के मांगल्य (जेवीएल) मंदिर में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र टीम (CMYIP) ने नेहरू युवा केंद्र के...

बाबा महाकाल की भजन संध्या : ये भगवा रंग…गीत गाने वाली गायिका शहनाज अख्तर आ रही है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।ये भगवा रंग...,मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है...,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया जैसे...
error: Content is protected by VandeMatram News