रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आचार्य नरसिंह सरस्वती के फोटो पर चप्पल मारने के विरोध में हिंदू संगठन के पदाधिकारी गुरुवार रात रतलाम के स्टेशन रोड पुलिस थाने के बाहर बैठ गए। पदाधिकारी फोटो पर चप्पल मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
दरअसल गुरुवार को शहर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन दिया गया था। जिसमे बताया गया था कि विगत दिनों ट्विटर एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति नरसिंहानंद नामक व्यक्ति द्वारा महिलाओं एवं विशेष तौर पर राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय महिलाओं के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की गई। इसके विरोध में मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना बग्गा के नेतृत्व में स्टेशन रोड पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए आचार्य नरसिंहानंद के पोस्टर की चप्पलों से पिटाई की। इसके पश्चात थाना प्रभारी किशोर पाटनवाल को आवेदन देकर भारतीय दंड विधान के अंतर्गत धारा 509 में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। आचार्य के फोटो पर चप्पल मारने के फोटो सोशल मीडिया पर भी वाइरल हुए। हिंदू संत की फोटो पर चप्पल से पिटाई को लेकर विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के साथ अन्य हिंदू संगठन के पदाधिकारियों रात 7.30 बजे के करीब थाने के बाहर एकत्र हो गए और वही बैठ गए। विरोध जताते हुए कांग्रेस नेत्री यास्मिन शेरानी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमन्त चौहान भी मौके पर पहुंचे। पदाधिकारियों का कहना था कि हिंदू समाज के संत के खिलाफ इस तरह करना शहर की शांतिप्रिय फिजा को बिगाड़ने की कोशिश है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान संगठन के रामबाबू शर्मा, राजेश कटारिया, आशीष सोनी, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक पदाधिकारी पुलिस थाने के बाहर ही थे।
