– दलौदा बन रहा मादक पदार्थों का नया हब, NDPS एक्ट में केस दर्ज
रतलाम। वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। माणक चौक थाना पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग ₹44 लाख 20 हजार की एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी गुजरात और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जो मंदसौर जिले के दलौदा से नशे की खेप लेकर गुजरात की ओर जा रहे थे।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने मामले का खुलासा किया है। एसपी कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 440 ग्राम एमडीएमए, दो मोबाइल फोन और ₹3,000 नकद बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अनुराग यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति करमदी नमकीन क्लस्टर के पास नशीली दवाओं की आपूर्ति के इरादे से पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर भावेश रावल (36) निवासी मोरवी, राजकोट (गुजरात) और अल्पेश परघरमोर (25) निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे एमडीएमए ड्रग्स मंदसौर जिले के दलौदा क्षेत्र से खरीदकर गुजरात ले जा रहे थे।
दलौदा नशे के कारोबार का उभरता हब
पुलिस अब इस बात की तह में जाने की कोशिश कर रही है कि मंदसौर जिले का दलौदा कैसे मादक पदार्थों की आपूर्ति का केंद्र बनता जा रहा है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि वहां एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो इन नशीली वस्तुओं की सप्लाई करता है।
पूर्व की कार्रवाई में भी मिली थी सफलता
रतलाम के माणक चौक थाना पुलिस ने इससे पहले भी 6 जुलाई 2025 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 ग्राम ब्राउन शुगर, 11 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक ब्रेजा कार जब्त की थी। उस मामले में भी NDPS एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था और ₹18.05 लाख की अवैध सामग्री जब्त हुई थी।
पुलिस टीम की सक्रियता की सराहना
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में उनकी टीम ने मुस्तैदी दिखाई। टीम में शामिल सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्रआर अमित त्यागी, सुधीर सिंह, दिलीप रावत, आरक्षक नितिन डमोर, अविनाश मिश्रा और मनोहर सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


