– सीसीटीवी बंद होने से नहीं मिल सके सुराग, बारिश और अंधेरे का उठाया फायदा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार-मंगलवार रात ऊंकाला रोड स्थित एक फर्नीचर शोरूम में अज्ञात बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बारिश और बिजली गुल होने का फायदा उठाते हुए चोर शोरूम में घुसे और दो लॉकरों के ताले तोड़कर करीब 4 लाख 12 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। प्रारंभिक तौर पर उक्त चोरी की बड़ी वारदात कई सवालों के साथ संदेह भी उपजा रही है।
घटना की जानकारी तब मिली जब मंगलवार सुबह कर्मचारी शोरूम पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि अंदर रखे दोनों लॉकरों के ताले टूटे हुए थे। तुरंत ही उन्होंने शोरूम संचालक वसीम देहलवी और उनके भाई शहराज को इसकी सूचना दी। संचालक के अनुसार, बारिश के कारण सोमवार रात 9:30 बजे शोरूम बंद कर दिया गया था और बिजली बंद होने की वजह से सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे। चोर शोरूम के पीछे की तरफ से टीन की चादरें हटाकर अंदर घुसे और हथौड़ी से लॉकरों के ताले तोड़े।
सिर्फ नकदी ले गए, अन्य सामान नहीं छुआ
शोरूम से केवल नकदी की चोरी की गई है। लॉकर में रखे मोबाइल फोन तक चोरों ने नहीं छुआ। इससे चोरी की योजना को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वसीम देहलवी ने शोरूम के दो कर्मचारियों पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि रुपयों को लॉकर में सोमवार शाम को रखा गया था और उस समय सिर्फ वही दोनों कर्मचारी शोरूम में मौजूद थे। शोरूम बंद करते समय और सुबह खोलते समय भी दोनों साथ थे, जिससे शक की दिशा उनकी ओर मुड़ रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी और सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस मामले में अब आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज, कर्मचारियों की भूमिका और अन्य गतिविधियों की जांच कर रही है।