रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। पत्नी बुलबुल पार्टी में नहीं जाने देती थी और लड़ाई झगड़ा करती थी। पति पर चरित्र पर शंका भीकरती थी, इसलिए परेशान होकर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह खुलासा नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस जांच के बाद किया है। पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी पति को पुलिस ने जिला जेल भेज दिया है।

टीआई अय्यूब खान के अनुसार 15 दिसंबर 2024 को बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 वर्षीय नवविवाहिता बुलबुल पति राकेश चौधरी निवासी ग्राम झर संदला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच मे लिया। जांच में मृतिका बुलबुल की पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाने से श्वास अवरोध से होना पाया गया। मृतिका नवविवाहिता होने व पीएम रिपोर्ट में आये तथ्यो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस थाना बिलपांक पर हत्या का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। पूछताछ में आरोपी पति ने बताया की पत्नी बुलबुल उसे पार्टी में नहीं जाने देती थी और उससे लडाई झगडा करती थी। शंका करती रहती थी। इस कारण 14 दिसंबर 2024 को घर के पीछे वाले कमरे में गला दबाकर पत्नी बुलबुल की हत्या कर दी थी।
साक्ष्य जुटाकर पति को लिया था हिरासत में
रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देशन में एएसपी राकेश कुमार खाखा एवं एसडीओपी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक अय्यूब खान ने मामले की जांच शुरू की थी। टीआई खान ने पीएम रिपोर्ट में आये तथ्यो व मृतिका के मृत्यु के संबध मे साक्ष्य एकत्रित कर मृतिका के पति राकेश पिता कैलाश गायरी 23 साल निवासी ग्राम झर संदला थाना बिलपांक जिला रतलाम को गिरफ्तार किया था।