28.5 C
Ratlām
Saturday, April 20, 2024

Breaking: केदारेश्वर का झरना इस बारिश में पहली बार बहा

चैतन्य मालवीय

सैलाना, वंदे मातरम न्यूज़।
जिले में शुक्रवार देर रात सक्रिय हुए मानसून ने काफी राहत दी। जिले के सैलाना से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध बड़े केदारेश्वर मंदिर का झरना पहली बार उफान पर बहा।

शनिवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महादेव की आराधना करने पहुंचे श्रद्धालुजन क्षेत्र में मानसून की पहली झमाझम से सराबोर हुए। बड़े केदारेश्वर मंदिर परिसर स्थित झरना सबको अपनी ओर आकर्षित करता रहा। इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन भी मौके पर मुस्तैद रहा। झरने के समीप कही कोई घटना न हो जाए इसके लिए तैनात कर्मचारी झरना देखने पहुंचे लोगों को चेतावनी वह हिदायत देते नजर आए। जिले में अभी तक 14.50 इंच बारिश दर्ज की गई है जबकि सैलाना और आसपास के क्षेत्र में शनिवार सुबह से शुरू हुई तेज बारिश ने बारिश का आंकड़ा दोपहर 12 बजे तक 17 इंच के पार पहुंचा दिया। मौसम वैज्ञानिक अजय कुमार शुक्ला अनुसार जिले में अब बारिश का दौर बना रहेगा और तापमान में तेजी से गिरावट देखी जाएगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network