रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिला मुख्यालय के गांव सुराना में हिन्दूओ के पलायन मामले में शुक्रवार दोपहर भगवा परिवार – मध्यभारत ने कलेक्टोरेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
भगवा परिवार के मध्य भारत प्रमुख देवकरण जाट रतलाम आए जिन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन एसडीएम अभिषेक गेहलोत को सौंपा। ज्ञापन में बताया की अधिकारियों ने भृमित जानकारी शासन को पहुंचाई है। वस्तु स्थिति जानने के लिए गृह मंत्री खुद गांव का दौरा करे। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से रखी गई मांगो को 1 माह के अंदर पूरी करके सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की। अगर एक माह में मांगें पूरी नही होती है भगवा परिवार समस्त हिन्दू समाज के साथ उग्र आंदोलन करेगा। भगवा परिवार द्वारा मुख्यमंत्री व गृह मंत्री से सुराना गांव का दौरा करने की भी मांग की गई।
ज्ञापन देने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ देवकरण जाट गांव सुराना पहुंचे, जहां उन्होंने हिन्दू परिवारो से मुलाकात की।