
भोपाल/रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आने वाले समय में रतलाम (Ratlam) के लिए कई बड़ी और महत्वाकांक्षी विकास योजनाएं लाई जाएंगी, जिससे शहर का विकास तेज़ गति से होगा। उन्होंने कहा कि रतलाम को इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल किया जाना एक सोच-समझकर लिया गया निर्णय है, क्योंकि रतलाम (Ratlam) के पीछे अब इंदौर और उज्जैन जैसे दो बड़े विकास केंद्रों का “डबल इंजन” लगा हुआ है।

इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में रतलाम (Ratlam) को शामिल किए जाने पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप, रतलाम के भाजपा पदाधिकारियों एवं विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास के समत्व सभागृह में मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
रतलाम का चयन सोच-समझकर किया – CM
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रतलाम (Ratlam) पुरुषार्थ करने वालों की नगरी है। नागदा एक बड़ा रेलवे जंक्शन है, इसके आसपास से फोरलेन ट्रैक गुजरते हैं और बदनावर क्षेत्र पहले से ही मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल हो रहा था। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए रतलाम–खाचरोद क्षेत्र को भी मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि रतलाम पहले से ही मालवा के विकास “एस्केलेटर” पर सवार है और आने वाले समय में यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
बिना मांगे मिली सौगात – मंत्री काश्यप
एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री (CM) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रतलाम (Ratlam) को यह सौगात बिना किसी मांग के मिली है, जो यह दर्शाती है कि मुख्यमंत्री (CM) का रतलाम (Ratlam) के प्रति कितना गहरा लगाव है। रतलाम के नागरिकों को यह महसूस होता है कि मुख्यमंत्री स्वयं रतलाम के ही हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन रीजन की परिकल्पना मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि का परिणाम है, जो भविष्य में बड़े बदलावों का आधार बनेगी। हाल ही में विधानसभा में प्रस्तुत किए गए 2047 विज़न डॉक्यूमेंट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के विकास की एक नई और महत्वाकांक्षी दिशा तय की है।
जनप्रतिनिधियों और संगठनों का भव्य अभिनंदन
इस अवसर पर रतलाम (Ratlam) महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला मंत्री अनुज शर्मा सहित उद्योग, व्यापार, चिकित्सा, विधि, खेल, सराफा, मंडी, ट्रांसपोर्ट एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रतलाम से विशेष रूप से भोपाल पहुंचे नागरिकों ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ, पुष्पहार, सूत की माला एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया।

