रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जावरा तहसील के ग्राम लुहारी में भूमि विक्रय संबंधी एक प्रकरण में जांच के निर्देश दिए हैं ।
कलेक्टर पुरुषोत्तम को दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि जावरा के ग्राम लुहारी के पटवारी हल्का नंबर 57 के सर्वे नंबर 148 /2 की संपूर्ण भूमि रकबा 0. 429 हेक्टेयर को पंजीकृत विक्रय पत्र द्वारा निष्पादित किया गया है जिसमें सिर्फ भूमि विक्रय का उल्लेख किया गया है जबकि उक्त भूमि पर वर्तमान में कारखाना संचालित है। प्रकरण में इस बात की आशंका व्यक्त की गई है कि सब रजिस्ट्रार, हल्का पटवारी तथा क्रेता द्वारा मिलकर शासन को राजस्व हानि पहुंचाई गई है।
कलेक्टर ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी जावरा एवं जिला पंजीयक को दो दिवस में जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं।