कलेक्टर, एसपी उतरे सड़क पर, बाजारों में जांचा वैक्सीनेशन, मिठाई व सराफा दुकान बंद कर जुर्माना लगाया

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज
रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को शहर के व्यस्त बाजारों का भ्रमण कर वैक्सीनेशन चेक किया। इस दौरान दुकानदारों से पूछताछ कर उनके मोबाइल पर दोनों डोज के मैसेज चेक किए। चांदनी चौक मै पेटलावद वाला ज्वेलर्स तथा चौमुखी पुल पर कन्हैया स्वीट्स वाले दुकानदार के पास दोनों डोज के मैसेज नहीं पाए गए तो कलेक्टर द्वारा उनकी दुकान बंद करने तथा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

मोबाइल में वेक्सिनेशन मैसेज जांचते कलेक्टर।

इसी तरह डालूमोदी बाजार में एक दुकान पर हेमंत मुठिया तथा स्टेशन रोड पर नमकीन दुकान पर अंकुश खंडेलवाल के मोबाइल चेक करने पर दोनों डोज मैसेज पाए जाने पर कलेक्टर ने उन्हें शाबाशी दी। इस दौरान एसपी गौरव तिवारी, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया भी साथ थे। बता दे कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी 17 नवंबर को कोविड-19 वैक्सीन महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने मंगलवार शाम बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार की थी। उसी के अनुरूप अधिकारी बुधवार को बाजार में वैक्सीनेशन जांचने निकले। अभियान दिवस पर 60 हजार वैक्सीन पूरे जिले में लगाए जाएंगे। सेकंड डोज पर पूरा फोकस रहेगा। अभियान के दौरान मोबाइल दल सड़कों, गलियों, मोहल्लों, बाजारों में भ्रमण करके वैक्सीन की पूछताछ कर रहा है जिसने वैक्सीन नहीं लगाई, उसको वैक्सीन लगाएंगे। समाचार लिखे जाने तक अलग अलग दल बाजार में जांच के लिए निकले हुए थे।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News