जयपुर को दहलाने का षड्यंत्र : राजस्थान एटीएस गिरफ्तार आतंकियों को रतलाम लेकर पहुंची, मुंशीपाड़ा फार्म हाउस से मिली आपत्तिजनक सामग्री

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
अफीम तस्करी की सूचना पर राजस्थान पुलिस की नाकेबंदी में गिरफ्तार रतलाम के आतंकियों के बाद पड़ताल में जुटी राजस्थान और मध्यप्रदेश एटीएस की टीम ने रतलाम में डेरा डाल दिया। मंगलवार को सूफा संगठन से जुड़े 6 आंतकियों को सुरक्षा के बीच रतलाम लाने के साथ उनके घरों पर जांच के लिए पहुंची। मुंशीपाड़ा स्थित आतंकी इमरान खान के फार्म हाउस पर तलाशी के दौरान एटीएस को आपत्तिजनक सामग्री मिली है। हालाँकि अधिकारी अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

मालूम हो की राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा थाना सदर पुलिस ने 30 मार्च को अफीम तस्करी की सूचना पर चेकिंग दौरान रतलाम की कार क्रमांक mp-43 ca-7091 से 12 किलो RDX सहित अन्य आपत्तिजनक उपकरण जब्त किए थे। भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बाद राजस्थान पुलिस ने आनन-फानन में तीनो संदिग्धों को राजस्थान एटीएस के हवाले किया और मध्यप्रदेश एटीएस को मामले की जाँच सौंपी। सयुंक्त एटीएस की जाँच के आधार पर आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार आरोपियों के राज पर रतलाम पुलिस ने इमरान खान निवासी मोहननगर सहित आमीन फावड़ा और आमीन मोबाइल को हिरासत में लेकर राजस्थान एटीएस के सुपुर्द किया था। 2 आतंकी राजस्थान से गिरफ्तार करने के साथ अभी तक राजस्थान एटीएस के पास 8 आतंकी रिमांड पर है। इधर रतलाम पुलिस ने भी सूफा से जुड़े आतंकियों के करीबी 40 से अधिक संदिग्धों से अपने स्तर पर जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को आतंकियों के घरों के अलावा फार्म हाउस की तलाशी भारी सुरक्षा चौकसी के बीच की गई है, सूत्रों के अनुसार 3 से अधिक बोरियों में आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त हुई है और यह सामग्री विस्फोटक पदार्थ होना बताया जा रहा है। जल्द ही राजस्थान पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि करेगी।
शेष आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि अभी संवेदनशील मामले की जांच जारी है। राजस्थान और मध्यप्रदेश की एटीएस जांच में जुटी है। देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त कुछ अन्य संदिग्ध की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News