– घटनास्थल पर पहुंचे एसपी लोढ़ा, एफएसएल अधिकारी ने भी जुटाए साक्ष्य
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के बाजना के गांव ईमलीपाड़ा खुर्द के जंगल में सोमवार सुबह 22 वर्षीय नव विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पुलिस व एफएसल टीम पहुंची। मौके पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने भी मुआयना किया है। शव पुराना होने पर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इधर पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार नव विवाहिता गुरुवार को ससुराल से पियर (मायके) जाने के लिए निकली ली। पति और रिश्तेदार ने उसे पिता के घर जाने के लिए बाजना छोड़ा था। उसकी पहचान प्रमिला पति भरत डोडियार निवासी चंद्रगढ़ झोली तहसील बाजना के रूप में हुई। प्रमिला को उसके पति भरत व रिश्तेदार मनोज ने गुरुवार दोपहर 2 बजे बाजना हॉस्पिटल के करीब उसके पिता के घर जाने के लिए छोड़ा था। ईमलीपाड़ा बाजना से 3 किमी दूर है। लेकिन वह घर नहीं पहुंची। रविवार को ईमलीपाड़ा खुर्द निवासी मृतिका के पिता के पास ससुराल से फोन आया और प्रमिला के आने की जानकारी दी। लेकिन उन्होंने मना किया कि अभी तक बेटी घर नहीं आई। सुबह पता चला कि गांव के ही जंगल में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। तब गांव वाले व परिजन भी पहुंचे तो पिता ने अपनी बेटी का शव होना स्वीकारा। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां शव का पीएम होगा।
शरीर पर नहीं मिले आभूषण
शव मिलने की सचूना पर बाजना पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर प्रमोद राठौड़, रतलाम से एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल भी पहुंचे और मौका मुआयना किया। लेकिन आसपास कोई संदिग्ध रूप से कुछ नहीं मिला। एफएसएल अधिकारी मित्तल के अनुसार शव डेढ़ से दो दिन पुराना है। शव की चमड़ी पूरी तरह से सड़ चुकी है। शव के पास पानी की एक बॉटल भी पाई गई है। फिलहाल पीएम व जांच के बाद घटनाक्रम स्पष्ट हो पाएगा। मृतिका प्रमिला के पिता राणा पिता धाराजी ने बताया कि बेटी की शादी दो माह पहले 15 दिसंबर को हुई है। बेटी को जब छोड़ा तो चांदी के करीब तीन किलो के आभूषण जिनमें कड़िया, बाली व अन्य पहन रखे थे। जो कि शव मिलने के दौरान नहीं थे। मेडिकल कॉलेज में मृतिका के ससुर रकमा पिता लुंजा निवासी चंद्रगढ़झोली व अन्य रिश्तेदार भी मौजूद रहे। मृतिका के पति के फूफा मनोज ने बताया कि भरत (मृतिका का पति) व हम प्रमिला के साथ गुरुवार को बाजना आए थे। अस्पताल के बाहर मायके जाने के लिए छोड़ा था। भरत की दूसरी शादी प्रमिला से हुई है।