रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। आलोट के ताल निवासी युवक के शव को SDRF की टीम ने सर्चिग के बाद नदी से बाहर निकाल लिया है। 24 वर्षीय युवक का शव चंबल नदी में सर्चिंग के दौरान 12 किलोमीटर दूर से मिला है। मृतक बरखेड़ा स्थित जोगणिया माता मंदिर पर दर्शन करने के लिए गया था। जहां रवि (24) पिता पुष्कर खत्री अपने मामा के लड़के और दोस्त के साथ चंबल नदी के बने कुंड में नहाने गए थे। नदी का बहाव तेज होने के चलते रवि नदी में डूब गया था।

इसके बाद दोस्तों ने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। घटना की सूचना पर पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ वहां पहुंची। हालांकि, शनिवार और रविवार को रेस्क्यू टीम सर्चिग करती रही। लेकिन उसे युवक को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई थी। सोमवार को फिर से रेस्क्यू टीम ने युवक की नदी मे खोजबीन की। जिसके बाद युवक का शव घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर डैम के पास जाकर मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। तीन दिनों तक एसडीआरएफ टीम द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में SDRF टीम में सुमित खरे, नरेंद्र सेन, रामभजन, रमेश शर्मा, नेपाल सिंह, दौलत सिंह, शुभम निगम, ओम प्रकाश माली प्रमुख रूप से मौजूद थे।