– पुलिस कई बार लोकनिर्माण विभाग को लिख चुकी पत्र
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
सैलाना से पिपलौदा जाने वाले मार्ग के बीच सगस बाबा मंदिर के समीप अंधे मोड़ पर हादसे में फिर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिम्मेदार के आंखे मूंदने से पूर्व में हुए हादसों में कई लोग अपनी जान खो चुके हैं। मौके पर सूचना संकेतक नही होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। मामले में सैलाना पुलिस थाना कई मर्तबा संबंधित लोकनिर्माण विभाग को पत्र लिख चुका है, लेकिन जिम्मेदारों के अड़ियल रवैये के चलते दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
शुक्रवार देर रात इसी अंधे मोड़ वाले पिपलौदा मार्ग पर एक बाइक का संतुलन बिगड़ने से रावटी थाना क्षेत्र के तीन युवक गंभीर घायल हो गए है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रतलाम रेफर किया। बता दें कि शुक्रवार रात 8.30 बजे करिया तरफ से आ रहे रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरेल निवासी प्रेमसिंह (28) पिता हकरू देवदा,गोपाल (25) पिता कालू भाभर एवं प्रकाश (23) पिता शांतू की बाइक सगस बाबा मंदिर के मोड़ पर असन्तुलित होकर सड़क किनारे दुर्घनाग्रस्त हो गई।
तीनों घायलों को पुलिस की मदद से सैलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के पश्चात रतलाम रेफर किया गया। मामले में टीआई अय्यूब खान ने बताया कि इस अंधे मोड़ पर संकेतक लगाने और वाहन की धीमी रफ्तार को लेकर कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं। सूचना के लिए मौके पर संकेतक लगने से दुर्घटना में कमी आना निश्चित है।