सीटू के आव्हान पर केन्द्र सरकार की दमनदारी नीति एवं आमजन विरोधी बजट के खिलाफ प्रदर्शन

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज़।
सेन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स रतलाम ने आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में श्रम विरोधी, आवश्यक वस्तुओ के मूल्य में वृद्धि ,बेरोजगारी एवं आर्थिक आधार पर असमानता के विरोध में आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे पुराने कलेक्टोरेट गुलाब चक्कर पर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में यूनियन्स के साथ ही एमआर संघ, आशा उशा सहायिका संघ, आगंनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ , पेंशनर्स यूनियन ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
जानकारी देते हुए सीटू जिलाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आहवान पर आज रतलाम के सीटू समर्थित संगठनो द्वारा केन्द्र व राज्य सरकारो की दमनकारी नीतियो के विरोध में एकत्र होकर अपना विरोध दर्ज किया व आगामी 28 व 29 मार्च को अखिल भारतीय हड़ताल को सफल करने का संकल्प लिया। धरने के दौरान “शौक नही मजबूरी है, ये हडताल जरूरी है’ – “वेतन भत्ते देना होगा, कार्य के घंटे तय करो, आदि नारे लगाए गए।
कार्यक्रम को आंगनवाडी संघ की कृष्णा सोनगरा, आशा उशा संघ की मीनाक्षी गौर, पेन्शनर्स संघ के एम.एल. नगावत, बैंक एम्पलाईज यूनियन के नरेन्द्र जोशी, जनवादी लेखक संघ के रमेश शर्मा, गीता देवी राठौड ने संबोधित किया।
विभिन्न मांगों को लेकर उक्त ज्ञापन मौके पर आए शहर एस.डी.एम. राजेश शुक्ला को सौपा गया। इस दौरान सीएसपी हेमन्त चौहान उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन ललिता घोसर ने किया। इस दौरान श्रीमती आशापुरी, सोनू अकोदिया, कुमारी नफीजा, सीमा कुशवाह,रविन्द्र शर्मा, अमीना अंसारी, राकेश मालवीय, रविन्द्र शर्मा, रेणु पुजारी, बबीता कटारिया, किशोर चौहान, ताहिरा बी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल चौहान एवं आभार अभिषेक जैन ने माना।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News