
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में 58वीं मध्यप्रदेश राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में रतलाम के देवेश ने रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता।


देवेश ने 16 वर्ष आयु वर्ग में 300 मीटर दौड़ में यह सफलता प्राप्त की। इस दौड़ में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के 30 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। देवेश का चयन 9 से 11 सितंबर तक रायपुर में होने वाली पश्चिम क्षेत्र प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के दल में हुआ है। देवेश के पदक जीतने पर एसोसिशन के अध्यक्ष सतीश पुरोहित, सचिव अमानत खान, उपाध्यक्ष डॉ. एसएस मौर्य, श्रवण यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


