रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। भक्ति और ऊर्जा से ओतप्रोत महाकाल की फौज इस वर्ष भी पारंपरिक जल यात्रा के लिए तैयार है। रतलाम के इंद्रलोक नगर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से यह ऐतिहासिक डाक कावड़ यात्रा 20 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे आरती के पश्चात शुभारंभ होगी।
क्षेत्रीय पार्षद रत्नदीपसिंह राठौर (शक्ति बन्ना) ने बताया कि यात्रा गणेश नगर, नीलकंठ महादेव मंदिर और मॉर्निंग स्टार स्कूल मार्ग सहित शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई उज्जैन के लिए रवाना होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं की टोलियां पूरे उत्साह, जयघोष और धार्मिक वातावरण के साथ भगवान शिव के दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगी।
पावन जल लेकर लौटेगी महाकाल की फौज
21 जुलाई 2025 की सुबह 7 बजे उज्जैन पहुंचकर सभी श्रद्धालु शिप्रा नदी से पावन जल भरेंगे और उसके बाद डाक कावड़ यात्रा वापस रतलाम के लिए रवाना होगी। रतलाम आगमन के पश्चात श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, इंद्रलोक नगर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। जलाभिषेक के पश्चात शाम को महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण का आयोजन होगा, जिसमें सभी श्रद्धालु और भक्तगण सादर आमंत्रित हैं।