रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां धूमधाम से चल रही है। शहर में मंगलनाथ महाकाल रक्तमंडल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन किया जा रहा है। मंडल के पंकज भाटी ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव गुरुवार के दिन सुबह 7:30 बजे नगर में संभवतः पहली बार प्रत्येक हनुमान मंदिर पर सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। जिसमें नागरिकों से अपील की गई है कि वे भी अपने नजदीकी मंदिर में जिम्मेदारी के साथ पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे।
![](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240918-WA0017.jpg)
![हनुमान जन्मोत्सव कल : नगर में पहली बार प्रत्येक हनुमान मंदिर में गूंजेगी चालीसा, हाथों में भगवा थामे निकलेंगी भव्य यात्रा, सनातन सोशल ग्रुप करेगा लस्सी वितरण 1 IMG 20230404 WA0005](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230404-WA0005.jpg)
हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के बाद सभी लोग 8:15 बजे शास्त्री नगर स्थित राजीव गांधी सिविक सेंटर पहुंचेगे। जहां से भगवा ध्वज यात्रा का शुभारंभ होगा। इस यात्रा में प्रत्येक व्यक्ति के हाथों में भगवा ध्वज होगा व कतारबद्ध होकर हनुमान भक्त पैदल निकलेंगे। इस यात्रा का समापन सैलाना रोड़ स्थित श्री राम मंदिर पर होगा। मंदिर पर हुनमान चालीसा का सामूहिक पाठ एवं आरती होने के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
आपको बता दे कि मंडल द्वारा हर मंगलवार सुबह 7 बजे शहर के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। पिछले 1 वर्ष में मंडल सैकड़ों मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर चुका है। यह क्रम अब भी लगातार जारी है।
होगा केसरिया लस्सी का वितरण
हनुमान जन्मोत्सव पर सनातन सोशल ग्रुप द्वारा 15 क्विंटल केसरिया लस्सी का प्रसाद श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी नित्यानंद आश्रम सागोद रोड के सानिध्य में होगा।
सनातन सोशल ग्रुप संयोजक मुन्ना लाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित, सचिव रवि पंवार ने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर सनातन सोशल ग्रुप द्वारा 15 क्विंटल केसरिया लस्सी का वितरण बड़बड़ हनुमान मंदिर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किया जाएगा। वितरण कार्यक्रम शाम 4.30 बजे सैलाना रोड स्थित होटल श्रीजी पैलेस के बाहर स्टॉल लगाकर होगा। पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, अनिल झालानी, प्रवीण सोनी, प्रदीप उपाध्याय आदि ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।