25.2 C
Ratlām

शॉट पुट में प्रथम स्थान प्राप्त कर पाया गोल्ड मेडल, एसपी ने पहनाया

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
स्टेट लेवल मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता उज्जैन महानंदा खेल परिसर मे आयोजित हुई। मध्यप्रदेश एथलेटिक्स मास्टर गेम सचिव अमानत खान व श्रवण यादव के नेतृत्व में रतलाम से एहतेशाम अंसारी ने शॉट पुट में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि पर एसपी गौरव तिवारी ने एहतेशाम अंसारी को मैडल पहनकर प्रमाण-पत्र दिया।
बता दे कि जिला प्रशासन, महिला बाल विकास व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्लम एरिये की बालिकाओं को पुलिस विभाग में लाने हेतु सुपर 100 गर्ल्स का बैच तैयार किया। जिसकी जिम्मेदारी एहतेशाम अंसारी को दी गई थी। बैच में समय, समय पर एसपी गौरव तिवारी, कोच अमानत खान, श्रवण यादव, पूरब परवर ने शॉट पुट की ट्रेनिंग और टेक्निक सुपर हंड्रेड गर्ल्स को बताते रहे। वही अंसारी ने भी तैयारी की ओर कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत बाकरवाल, जिला पंचायत के सहायक सांख्यकी अधिकारी एसएच मंसूरी, एएसआई जाकिर मंसूरी मौजूद रहे।

https://www.kamakshiweb.com/

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page