शॉट पुट में प्रथम स्थान प्राप्त कर पाया गोल्ड मेडल, एसपी ने पहनाया

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
स्टेट लेवल मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता उज्जैन महानंदा खेल परिसर मे आयोजित हुई। मध्यप्रदेश एथलेटिक्स मास्टर गेम सचिव अमानत खान व श्रवण यादव के नेतृत्व में रतलाम से एहतेशाम अंसारी ने शॉट पुट में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि पर एसपी गौरव तिवारी ने एहतेशाम अंसारी को मैडल पहनकर प्रमाण-पत्र दिया।
बता दे कि जिला प्रशासन, महिला बाल विकास व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्लम एरिये की बालिकाओं को पुलिस विभाग में लाने हेतु सुपर 100 गर्ल्स का बैच तैयार किया। जिसकी जिम्मेदारी एहतेशाम अंसारी को दी गई थी। बैच में समय, समय पर एसपी गौरव तिवारी, कोच अमानत खान, श्रवण यादव, पूरब परवर ने शॉट पुट की ट्रेनिंग और टेक्निक सुपर हंड्रेड गर्ल्स को बताते रहे। वही अंसारी ने भी तैयारी की ओर कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत बाकरवाल, जिला पंचायत के सहायक सांख्यकी अधिकारी एसएच मंसूरी, एएसआई जाकिर मंसूरी मौजूद रहे।

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News