रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अगर आप भी कहीं रोड पर जाम छलकाने के मूड में है तो जरा ध्यान से! जी हां एमपी के रतलाम में पुलिस आपकी शराब की बोतल, ग्लास और चखना जप्त कर इनके बदले एफआईआर देने का मूड बना चुकी है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश के बाद अब सार्वजनिक या खुले में शराब पीने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
बुधवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 13 लोगों पर खुले में शराबखोरी की एफआईआर की गई। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़े गए आरोपियों पर रतलाम पुलिस ने 36(बी),37 आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए। पुलिस ने मौके से दारू के आधे भरे क्वार्टर, प्लास्टिक डिस्पोजल ग्लास, नमकीन, सिंगदाने, चने आदि शराबखोरी में प्रयोग लिया जाने वाला सामान जप्त किया।
मध्यप्रदेश में नई शराब नीति के तहत बैठकर शराब पीने व पिलाने वाले अहातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। ऐसे में अब शराबी जाम को दुकान के बाहर या सड़कों – चौराहों पर छलका रहे। यही कारण है कि अब पुलिस ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर रही है। आपको बता दे कि 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भरे मंच पर रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से अहाते बंद होने को लेकर सवाल भी किया था। जिसके बाद पुलिस ने समझाईश का दौर शुरू किया था, लेकिन अब पुलिस सीधे ऐसे लोगों पर एफआईआर करेगी।
जिले के इन थाना क्षेत्रों में हुई FIR
बुधवार को पुलिस ने 36बी, 37 आबकारी एक्ट में 13 लोगों पर कार्रवाई की। थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत जितेन्द्र पिता हीरालाल परिहार निवासी एजी/06 मल्टी डोसीगांव, राजेश कटारा पिता रामसिह कटारा निवासी बी 138 सुतारगली डोसीगाव, पदमसिह पिता मेहरबानसिह पंवार निवासी बापुनगर सेजावता, सुशील पिता रामकिशोर सोनी, चंद्रशेखर पिता राजभंवर पटेल निवासी शासकीय स्कुल के पास डोसीगांव, रवि खरे पिता हरीराम खरे निवासी गांधीनगर, लेखराज पिता चतरपाल बाली निवासी सिलावटो का वास, माणक चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत अर्पित कुमावत पिता गोपाल कुमावत निवासी लक्कडपिट्ठा रोड, राहुल पिता सोहनदास बैरागी निवासी लक्कडपिट्ठा रोड, दिलीपसिह पिता स्वरुपसिह सिसोदिया निवासी एफ 224 दीनदयाल नगर , शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालचन्द्र पिता कालु पारगी निवासी तालाब बोयडी भीलान, थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा अंतर्गत कुलदीप सिंह पिता नरपाल सिंह निवासी विद्युत कालोनी काटजू नगर, अनिल सिंह पिता रघुनाथ सिंह राठौर निवासी 5 तिलक नगर पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई।