श्रम संहिताओं को नहीं लिया वापस तो देशभर में होगा आंदोलन

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
केंद्र सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को निरस्त कर चार श्रमसंहिता लागू करने की प्रक्रिया का संगठनों की ओर से विरोध शुरू होने लगा। रविवार को शास्त्रीनगर में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन और एमआर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कर्मशाला में यह मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमआर यूनियन अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने श्रमसहिंता में बदलाव किया तो पूरे देश में श्रमसंगठन लामबंद होने के मजबूर होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एंप्लाइज यूनियन के कॉमरेड हरीश यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । श्री यादव ने बताया कि यदि सरकार द्वारा इन श्रम संहिताओं को वापस नहीं लिया तो पूरे देश भर में एक विशाल आंदोलन किया जाएगा। आगामी समय में एक राष्ट्रव्यापी हड़ताल भी प्रस्तावित है। प्रवर्तन शाखा सचिव हरीश सोनी द्वारा भी श्रमिकों के अधिकारों को नए नियमों से तोड़ने की सरकार की नीति को गलत ठहराया। इस दौरान कॉमरेड विपिन कसेरा, प्रशांत पाठक, हरीश जोशी, श्याम जोकचंद्र, राधेश्याम दुबे आदि उपस्थित थे। संचालन राहुल जाधव ने किया एवं आभार संजय व्यास ने माना।

Related articles

ठगबाज पटवारी : बागड़ी पर कसने लगा क़ानूनी शिकंजा, 48 घंटे में दूसरी FIR

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगबाज हेमंत बागड़ी पर क़ानूनी शिकंजा बढ़ता जा रहा...

आयुष्मान हॉस्पिटल का शुभारंभ : सदैव मानवता की सेवा में कार्य करना चाहिए – राज्यपाल गहलोत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।चिकित्सालय मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण होते हैं जहां से बीमार व्यक्ति स्वस्थ होकर खुशी लेकर...

जिस्म के धंधे से आईफोन : परवलिया डेरे में देहव्यापार करती नाबालिग बरामद, देशभर में जिस्मफरोशी से बदनाम है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।मध्यप्रदेश का रतलाम यूं तो सेंव, साड़ी व सोने के लिए पहचाना जाता है। वर्तमान में...

कॅरियर मेला : युवाओं के लिए नए अवसर, इन्हें पहचाने ओर उपयोग करें – विधायक काश्यप

मेलें में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन...
error: Content is protected by VandeMatram News