सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) जिले के सैलाना पुलिस थानांतर्गत धामनोद पुलिस ने बीती रात अवैध शराब परिवहन के मामले में कार्रवाई करते हुए पांच पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। रतलाम (Ratlam) पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 45 हजार रुपये बताई जा रही है।
रतलाम (Ratlam) के धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिपलौदा की ओर से दो युवक अवैध अंग्रेजी शराब लेकर डेलनपुर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर रतलाम (Ratlam) के धामनोद पुलिस ने घेराबंदी की और धामनोद स्थित पाटीदार समाज की धर्मशाला (खेड़ी रोड) के पास से दो आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह शराब रतलाम (Ratlam) के पिपलौदा क्षेत्र से लाकर डेलनपुर निवासी गौरव पिता परमानंद पोरवाल को देने जा रहे थे। रतलाम (Ratlam) पुलिस ने गौरव पोरवाल को भी मामले में आरोपी बनाते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। रतलाम (Ratlam) पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आबकारी एक्ट के तहत मामला जांच में लिया है।
स्कूटी से पकड़ी गई ओल्ड मंक की पांच पेटियां
रतलाम (Ratlam) के धामनोद पुलिस ने स्कूटी पर सवार आरोपियों सुनील पिता राधेश्याम मोंगिया और विष्णु पिता रतनलाल देवड़ा, दोनों निवासी डेलनपुर के कब्जे से ओल्ड मंक ब्रांड की पांच पेटी (कुल 60 बॉटल) अंग्रेजी शराब जब्त की। रतलाम (Ratlam) के धामनोद पुलिस के अनुसार जब्त शराब की बाजार कीमत लगभग ₹45,000 है।


