रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नामली के समीप ग्राम रुघनाथगढ़ में शनिवार देर रात युवक की हत्या के मामले में पुलिस को अहम साक्ष्य हाथ लग गए हैं। फसल की सिंचाई के लिए रात 2.30 बजे घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित खेत पर 28 वर्षीय कन्हैयालाल पिता सत्यनारायण धाकड़ की धारदार हथियार से हत्या के बाद रविवार सुबह गांव में सनसनी फैल गई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने जंगली जानवरों से शव को क्षतिग्रस्त करने की बात बताई थी, मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल ने पहुंचकर स्पष्ट किया था कि युवक की हत्या धारदार हथियारों से की गई है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302 में प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने ग्राम पंचायत पंचेड़ के समीपस्थ रुघनाथगढ़, नोगांवा, पलदूना, चंदोरिया निवासी एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी थी। मामले में नया मोड़ परिजनों की ओर से पारिवारिक विवाद बताया गया था। सूत्रों के अनुसार खेत पर सिंचाई को लेकर युवक कन्हैयालाल पिता सत्यनारायण धाकड़ की हत्या में उसके करीबी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस मामले को लेकर जल्द ही खुलासा करेगी।
खेत पर सिंचाई को लेकर यह है विवाद
मृतक कन्हैयालाल के परिजन ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया फसलों की सिंचाई के लिए शेड्यूल के अनुसार एक सप्ताह शाम 6 बजे और दूसरे सप्ताह रात 2 बजे 6 घंटे सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध होती है। शनिवार रात करीब 2.30 बजे लाइट आने पर कन्हैयालाल खेत पर गया था। सुबह 6 बजे उसकी पत्नी सुमित्रा ने फोन लगाया। रिप्लाई नहीं होने पर वह चाय लेकर खेत पर गई जहां कन्हैयालाल का रक्तरंजित शव मिला। परिजन के अनुसार कन्हैयालाल के परिवार के कुछ लोग सिंचाई को लेकर उससे आए दिन विवाद करते थे, परिजन के इस बयान के बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदलकर आरोपियों को राउंडअप करने के साथ कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के साक्ष्य भी एकत्र कर लिए हैं।
