खेत पर हुई युवक की हत्या में मिले अहम सुराग, पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नामली के समीप ग्राम रुघनाथगढ़ में शनिवार देर रात युवक की हत्या के मामले में पुलिस को अहम साक्ष्य हाथ लग गए हैं। फसल की सिंचाई के लिए रात 2.30 बजे घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित खेत पर 28 वर्षीय कन्हैयालाल पिता सत्यनारायण धाकड़ की धारदार हथियार से हत्या के बाद रविवार सुबह गांव में सनसनी फैल गई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने जंगली जानवरों से शव को क्षतिग्रस्त करने की बात बताई थी, मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल ने पहुंचकर स्पष्ट किया था कि युवक की हत्या धारदार हथियारों से की गई है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302 में प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने ग्राम पंचायत पंचेड़ के समीपस्थ रुघनाथगढ़, नोगांवा, पलदूना, चंदोरिया निवासी एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी थी। मामले में नया मोड़ परिजनों की ओर से पारिवारिक विवाद बताया गया था। सूत्रों के अनुसार खेत पर सिंचाई को लेकर युवक कन्हैयालाल पिता सत्यनारायण धाकड़ की हत्या में उसके करीबी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस मामले को लेकर जल्द ही खुलासा करेगी।
खेत पर सिंचाई को लेकर यह है विवाद
मृतक कन्हैयालाल के परिजन ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया फसलों की सिंचाई के लिए शेड्यूल के अनुसार एक सप्ताह शाम 6 बजे और दूसरे सप्ताह रात 2 बजे 6 घंटे सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध होती है। शनिवार रात करीब 2.30 बजे लाइट आने पर कन्हैयालाल खेत पर गया था। सुबह 6 बजे उसकी पत्नी सुमित्रा ने फोन लगाया। रिप्लाई नहीं होने पर वह चाय लेकर खेत पर गई जहां कन्हैयालाल का रक्तरंजित शव मिला। परिजन के अनुसार कन्हैयालाल के परिवार के कुछ लोग सिंचाई को लेकर उससे आए दिन विवाद करते थे, परिजन के इस बयान के बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदलकर आरोपियों को राउंडअप करने के साथ कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के साक्ष्य भी एकत्र कर लिए हैं।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News