रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिला मुख्यालय के शक्ति नगर क्षेत्र में एक संवेदनहीन और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला द्वारा गली में रहने वाले कुत्ते (स्ट्रीट डॉग) पर गरम खोलता पानी डालने का मामला प्रकाश में आया है। रतलाम (Ratlam) के स्थानीय लोग के अलावा पशु प्रेमियों की माने तो वह स्ट्रीट डॉग को रोजाना खाना खिलाते हैं और वह गली की सुरक्षा में मदद करता था। हमले के बाद वह गंभीर रूप से झुलस गया है।
रतलाम (Ratlam) के शक्ति नगर निवासी पशु प्रेमी सूरज पिता मेवाराम बारवाल ने स्ट्रीट डॉग पर हुए हमले के मामले में रतलाम (Ratlam) के औद्योगिक पुलिस थाना में दोषी महिला के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। फैक्ट्री संचालक के साथ पशु प्रेमी सूरज ने बताया कि वह 1 नवंबर 2025 की सुबह करीब 11 बजे अपने मकान की छत पर खड़े थे। उसी दौरान उनके पड़ोसी कुलदीप निगम की पत्नी अपने घर से जग में गरम पानी लेकर बाहर आईं और उन्होंने गरम पानी स्ट्रीट डॉग पर डाल हमला कर दिया। गरम खोलता पानी डालते ही कुत्ता जोर-जोर से तड़पने लगा और दर्द के कारण इधर-उधर भागने लगा। नीचे उतरकर देखने पर उसकी पीठ बुरी तरह जल चुकी थी।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
पशु प्रेमी सूरज ने बताया कि यह पूरी घटना उनके मकान पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज को पुलिस को साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। घटना की रिपोर्ट करने वाले पशु प्रेमी सूरज ने बताया कि उनके बेटे कृतज बारवाल और पड़ोसी नीता पुरोहित ने भी पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा है।
कुत्ता अब गली की सुरक्षा के योग्य नहीं रहा
गरम पानी से झुलसने के बाद स्ट्रीट डॉग की स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार वह अब पहले की तरह गली की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। पशु प्रेमी सूरज ने रतलाम (Ratlam) के औद्योगिक थाने पहुंचकर पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और कुलदीप निगम की आरोपी पत्नी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के अलावा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) (अ) में कानूनी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि ऐसे अमानवीय कृत्यों को रोकने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी अन्य जानवरों के साथ इस तरह की निर्दयता न कर सके।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



She should be in jail, so inhuman of her