अभिनव पहल : सेवानिवृत्ति पर शिक्षकों ने छात्रों को एक लाख रुपए प्रोत्साहन व विद्यालय विकास के लिए भूमि की दान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के शासकीय स्कूलों के दो शिक्षकों ने अपनी सेवानिवृत्ति पर अभिनव पहल की है। एक शिक्षक ने अपने स्कूल के कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 11-11 हजार व एक शिक्षक ने स्कूल विकास के लिए अपनी निजी भूमी से 15 हजार स्केवेयर फीट जमीन दान की है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं पिपलौदा विकास खंड शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमजूखान मंसूरी बरखेड़ी के शासकीय उमावि से व अमृतलाल परमार प्राथमिक विद्यालय पिंगराला से सेवानिवृत्त हुए। दोनों स्कूल बरखेड़ी के संकुल अन्तर्गत आते है तो दोनों शिक्षकों का सम्मान समारोह विद्यालय परिवार बरखेड़ी द्वारा एक साथ रखा गया। शिक्षक मंसूरी ने अपनी संस्था के 9 प्रतिभावान छात्रों को जिन्होंने कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनको 11 -11 हजार रुपए नगद प्रोत्साहन कुल 99 हजार की धनराशि राशि प्रदान की गई। वहीं शिक्षक परमार द्वारा अपने निजी भूमि से 15000 स्केवेयर फीट जमीन शासकीय विद्यालय पिंगराला के विकास के लिए दान की।

शिक्षकों को सम्मानित करते विद्यार्थी।

समारोह में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला संरक्षक दीपक सुराना एवं पिपलौदा तहसील शाखा अध्यक्ष पवन पटवा, संजय शर्मा, नकीब अंसारी, योगेश झाला, नितीन दुबे, मिथिलेश बैरागी आदि ने संघ परिवार की ओर से रमजूखा मंसूरी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। राज्य शिक्षक संघ की ओर से नयूमखां पठान, अशोक बंसल, रामदयाल आंजना, शिवनारायण चौधरी एवं साथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंट किया। संस्था के छात्रों ने भी अभिनंदन किया
सम्मान समारोह को महेश मिश्रा, बोथलाल मीणा, महेंद्र प्रताप सिंह, कमल सिंह सिसोदिया एवं जनपद सदस्य पपिपलौदा नारायण सिंह चंद्रावत ने संबोधित किया। सभी ने शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्ति पर की गई इस अनुकरणीय पहल की प्रशंसा की। ओमप्रकाश आंजना, नंदकिशोर पंवार, समरथ राठौड़, कुसुम शर्मा, अंगुरबाला पाटीदार, नंदकिशोर कुमावत, हीरालाल प्रजापति आदि ने आयोजन को सफल बनाया। संचालन विष्णु रावत एवं फातिमा ने किया। आभार प्राचार्य शिवनारायण चौधरी ने माना।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News