
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष्य पर संस्था अनुनाद द्वारा रतलाम (Ratlam) जन चेतना स्कूल (Jan Chetna School in Ratlam) परिसर में एक प्रेरणादायी और भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन रतलाम (Ratlam) के स्वर्गीय अश्विन शर्मा जी की पुण्य स्मृति को समर्पित रहा, जिन्हें Ratlam आज भी सम्मान और स्नेह के साथ स्मरण करता है।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, अजय ठाकुर, जिला मंत्री अनुज शर्मा, अभय काबरा, समाजसेवी एवं उद्योगपति सुशील अजमेरा, कैलाश व्यास, ओमप्रकाश मिश्र सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक पक्ष रहा
बच्चों की सहज मुस्कान, आत्मविश्वास और उल्लास। अपने ही संसार में मग्न ये नन्हे कलाकार कहीं से भी असहाय नहीं, बल्कि ऊर्जा और प्रतिभा से परिपूर्ण नजर आए। ऐसे बच्चों के बीच आयोजित यह संवेदनशील एवं सार्थक आयोजन समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश लेकर आया।
नन्हे-मुन्ने उत्कृष्ट गायकों ने किया मंत्रमुग्ध
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने उत्कृष्ट गायकों भव्यराज सिंह राठोड़, परम जैन, रिदम मिश्रा, आद्या तिवारी और भुवी व्यास ने लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ मधुर गायन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मोहिनी डांस क्लासेस की ओर से ओवी करिन्दीकर, निशी छिपा, प्रज्ञा, मोही, त्रिशा गोहिल एवं दिती पगारिया ने गरिमामयी एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। संगीत संगत में श्री महेश बैरागी, घनश्याम प्रजापत, हरिओम प्रजापत एवं भावेश प्रजापत के सुरमई वादन ने कार्यक्रम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। यह संपूर्ण प्रस्तुति Ratlam के उज्ज्वल और संगीतमय भविष्य की सशक्त झलक बनकर सामने आई। कार्यक्रम के अंत में अनुनाद संस्था के अध्यक्ष अजीत ने समस्त श्रोताओं, अतिथियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंचल चौहान ने किया। इस अवसर पर अनुनाद संस्था के संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा (वरिष्ठ अधिवक्ता) सहित अशोक शर्मा, गणेश मिश्रा, जयन्त उपाध्याय, दिलीप व्यास, मनोज जोशी, शैलेन्द्र तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


