जघन्य अपराध में न्याय : 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले 55 वर्षीय अभियुक्त को आजीवन कारावास

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
चार वर्ष पूर्व 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पीड़िता को न्याय दिलाते हुए 55 वर्षीय अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सोमवार को यह महत्वपूर्ण फैसला पॉक्सो एक्ट जावरा जिला रतलाम (म.प्र.) न्यायालय के विशेष न्यायाधीश मोहित कुमार ने सुनाया।
सहायक अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी शिव मनावरे ने बताया उक्त जघन्य एवं सनसनीखेज चिन्हित श्रेणी के प्रकरण में पैरवी विशेष लोक अभियोजक विजय पारस ने की। विशेष लोक अभियोजक पारस ने बताया अभियुक्त बाबूलाल पिता भागीरथ पाटीदार (उम्र 55 साल) निवासी थाना अंतर्गत कालूखेडा जिला रतलाम को धारा 376(2)आई भादवि में आजीवन कठोर कारावास जो शेष प्राकृत जीवन काल तक के लिए एवं 5000 रुपए अर्थदण्ड तथा धारा 506 बी भादंवि में 3 वर्ष का कठोर कारावास व 500 रुपए अर्थदंड से दण्डित किया गया।
नमकीन सेंव लेकर बुलाया घर और किया दुष्कर्म
विशेष लोक अभियोजक विजय पारस ने बताया 10 मार्च 2018 को 12 वर्षीय बालिका ने दादा-दादी के साथ थाना रतलाम स्टेशन रोड पर पहुंचकर शिकायत की थी। बालिका ने बताया था कि 6 माह पूर्व वह अपने भैंसों के बाडे मे गयी थी। आरोपी बाबूलाल वहाँ आया और उससे बोला की मेरे लिए सेंव (नमकीन) लेकर आ जा तो वह किराने की दुकान से सेंव लेकर बाबूलाल को देने उसके घर गयी थी। तभी बाबूलाल ने उसका हाथ पकड़कर उसे कमरे में ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। बाबूलाल ने उसेे धमकी दी थी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसे व उसके परिवार को जान से खत्म कर देगा। इस धमकी के डर के कारण अपने साथ हुई घटना के बारे में किसी को नही बताया। पेट दर्द होने पर पीड़िता को उसके दादा-दादी अस्पताल लेकर आये जहां उन्हें बालिका के गर्भवती होने का पता चला था। इसके बाद थाने में अभियुक्त बाबूलाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़िता ने 24 अप्रैल 2018 को शिशु को जन्म दिया था, जिसकी अगले दिन मृत्यु हो गई थी।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News