– भाजपा जिला उपाध्यक्ष और परिजन की तलाश में एक बुलेट मिली, बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर हो गए फरार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय पर मुख्य सड़कों सहित पॉश कॉलोनी में बाइक चोर फिर बेख़ौफ़ घूमने लगे हैं। गुलमोहर कॉलोनी में बदमाशों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष की बुलेट पर हाथ तो साफ किया लेकिन तत्परता का परिणाम यह रहा की बुलेट मिल गई। परन्तु बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गए। वारदात की अगली सुबह जिला उपाध्यक्ष को पता चला की बदमाश पड़ोसी की बुलेट भी चुरा ले गए हैं।
बैंक कॉलोनी, शास्त्रीनगर सहित शहर के कई पॉश इलाके ऐसे हैं, जहां बदमाश फिर सक्रिय हो चुके हैं। वर्तमान में पुलिस गश्त में वापस बरती जा रही नर्माहट का उदाहरण गुलमोहर कॉलोनी में दो बुलेट चोरी होने की वारदात हैं। वारदात सोमवार रात 10 बजकर 12 मिनट की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवन्त भाटी ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद कॉलोनी में घूम रहे थे। इस दौरान घर के बाहर खड़ी बुलेट नहीं दिखाई दी। जिला उपाध्यक्ष भाटी ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज देखे और भाई भीमसिंह भाटी को सूचना दी। दोनों भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों ने बुलेट की खोजबीन शुरू की। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की उनकी बुलेट के आगे-पीछे के नम्बर हटाकर बदमाश सनावदा-सालाखेड़ी मार्ग से गुजर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष भाटी और परिजन ने मार्ग के दोनों तरफ ओवर ब्रिज पर घेराबंदी की। बदमाशों ने उन्हें दूर से देखकर बुलेट बीच में छोड़ जंगल में भाग गए। बदमाशों को जंगल में करीब 1 घन्टे तक खोजा परन्तु नहीं मिले। मंगलवार सुबह भाटी और परिजन को जानकारी मिली की बदमाश पड़ोसी की बुलेट भी जल्द सुबह चोरी कर ले गए। नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सीएसपी हेमंत चौहान से संपर्क किया, पूर्व की तरह सवालातों से बचने के लिए मोबाइल रिसीव नहीं किया।