25.2 C
Ratlām

खेल चेतना मेला :  कुश्ती में सेंट जोसेफ के प्रताप सिंह जाट प्रथम एवं संत मीरा स्कूल के मोहम्मद अली रहे द्वितीय 

खेल चेतना मेला :  कुश्ती में सेंट जोसेफ के प्रताप सिंह जाट प्रथम एवं संत मीरा स्कूल के मोहम्मद अली रहे द्वितीय 

– मैदान में अतिथियों से पुरस्कार पाते ही खिल उठे विजेता बच्चों के चेहरे

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा रजत जयंती वर्ष में आयोजित 25वें खेल चेतना मेले में एथलेटिक्स के सभी वर्गों के मुकाबले पूरे हो गए। कुश्ती में सेंट जोसेफ के प्रताप सिंह जाट प्रथम एवं संत मीरा स्कूल के मोहम्मद अली रहे द्वितीय रहे। विजेता खिलाड़ियों को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में अतिथियों ने पुरस्कृत किया। पुरस्कर पाते ही विजेताओं खिल उठे। 

IMG 20241223 WA0012

पुरस्कार समारोह में अतिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय जैन, जिला न्यायाधीश हरिओम अतलसिया, डीआईजी मनोज सिंह, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय एवं नगर निगम सभापति मनीषा शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, खेल संयोजक अमरीक राणा आदि मौजूद थे। बता दें कि चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा रजत जयंती वर्ष में आयोजित खेल चेतना मेला में सोमवार को अन्य खेल स्पर्धा के अंतिम मुकाबले होना है। विभिन्न खेल निर्णायक दौर में पहुंच गए हैं। खेल चेतना मेला में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में खेलों के प्रति अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। खिलाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मैदान पर नज़र आ रहे हैं।

खेल परिणाम रहे अब तक कुछ इस प्रकार

1 – कुश्ती के मुकाबलों में 30 किग्रा. वजन समूह में सेंट जोसेफ के प्रताप सिंह जाट प्रथम एवं संत मीरा स्कूल के मोहम्मद अली द्वितीय रहे। 34 किग्रा. समूह में समता इंटरनेशनल के जेम्स जाट विजेता एवं नेहरू मिडिल के हितेश उपविजेता रहे। 38 किग्रा. समूह में सरस्वती स्कूल के आदिल मोहम्मद विजेता व मसीही स्कूल के अम्बर चौहान उपविजेता रहे। 41 किग्रा. समूह में संत मीरा के कृष्णा कल्याणे विजेता व रतलाम पब्लिक स्कूल के राजवीर सिंह उपविजेता रहे। 44 किग्रा. समूह में रतलाम पब्लिक के घनश्याम सेठिया प्रथम व उत्कृष्ट विद्यालय के रोहित गवली द्वितीय रहे। 48 किग्रा. समूह में रतलाम पब्लिक के यशवीर सिंह प्रथम व शा.मा. विद्यालय के सरफराज पटेल द्वितीय रहे। 57 किग्रा. समूह में संत मीरा के निखिल गुर्जर प्रथम व माणक चौक स्कूल के सुभाष कटारा द्वितीय रहे। 62 किग्रा. समूह में पैरामाउंट स्कूल के अमित थम्मार प्रथम व नवीन विनोबा स्कूल के सोहेल कुरैशी द्वितीय रहे। 68 किग्रा. समूह में सेंट स्टीफेंस के गर्वित परिहार प्रथम व पैरामाउंट के कान्हा चौधरी द्वितीय रहे। 68 किग्रा. से अधिक समूह में उर्दू स्कूल के अरमान कुरैशी प्रथम व आदर्श कान्वेंट स्कूल के सोहेल शाह द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में 45 किग्रा. समूह में सेंट स्टीफेंस की रिधिमा डाबी प्रथम व डिफेन्स एकेडमी की जया मौर्य द्वितीय स्थान पर रही। 50 किग्रा. समूह में सेंट जोसेफ की अवनी दलवी विजेता एवं निहारिका राठौड़ उपविजेता रही। स्पर्धा में बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में उत्कृष्ट खिलाड़ी सेंट जोसेफ के प्रताप सिंह जाट रहे, अवनी दलवी रही।

2 – फुटबॉल के मुकाबलों में मॉर्निंग स्टार, हिमालया इंटरनेशनल, सेंट स्टीफेन्स स्कूल ने अपने मुकाबले जीते। इसके पश्चात क्वार्टर फाईनल में सेंट जोसेफ ने मॉर्निंग स्टार को, रेलवे ने द सैफायर को, हिमालया ने सेंट स्टीफेंस को, मॉर्निंग स्टार ने गुरु तेग बहादुर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में सेंट जोसेफ, रेलवे स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सांई श्री, केन्द्रीय विद्यालय, सन एन शाईन, रतलाम पब्लिक स्कूल, अग्रवाल स्कूल एवं नाहर ग्लोबल ने अपने मुकाबले जीते। जूनियर बालक वर्ग में साईं श्री इंटरनेशनल, अग्रवाल स्कूल, देहली पब्लिक, नेहरू मिडिल, सरस्वती स्कूल, साईं श्री एकेडमी, विनोबा स्कूल एवं जवाहर स्कूल ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page