
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
एक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान वह निवेश है जिसका लाभ निरंतर मिलता है। शिक्षा का अर्थ विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान करना है, जिससे वे मादक पदार्थों से दूर और सकारात्मक कार्यों में व्यस्त रहकर स्वयं का भविष्य निर्मित कर परिवार का नाम समाज के अलावा राष्ट्र में रोशन कर सकते हैं।


उक्त बात लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्नेह सचदेव ने कही। वह ओजस यूथ क्लब अंतर्गत शासकीय एकीकृत हाईस्कूल ग्राम घटला में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कैंसर केयर सोसायटी ऑफ मध्यप्रदेश की जिला इकाई के अशोक अग्रवाल ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति को रोककर बरबादी के कगार पर खड़ा करना हो तो वहां के युवाओं में नशे की लत लगा दी जाए। उन्होंने पिछले 30 वर्षों से नशा विरोधी जनआंदोलन की विद्यार्थियों के समक्ष उपलब्धियां भी गिनाई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में ग्राम के जीवनसिंह देवड़ा व चरणसिंह विशेष रूप से मौजूद थे। इसके पूर्व विद्यार्थियो ने ग्राम घटला में नशा विरोधी जनजागृति रैली भी निकाली। कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य विनिता ओझा, व्याख्यता कविता कुमावत, योगिता टुक्कल, प्रिया जाटवा एवं तनु परमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को खेलकूद, शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई। इस दौरान जिला चिकित्सालय के जनसंपर्क अधिकारी आशीष चौरषिया, वरिष्ठ शिक्षाविद् बगदीराम मदेल एवं डॉ. फजल कमर हक चेरिटेबल ट्रस्ट के समाजसेवी खुर्शीद अनवर का विशेष सहयोग रहा। संचालन विनिता ओझा ने किया एवं आभार अलका जोशी ने माना।





Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


