33.7 C
Ratlām
Friday, April 19, 2024

पाठशाला ऐसी भी : ज्ञान वह निवेश है जिसका लाभ निरंतर मिलता है विद्यार्थियों को, कार्यक्रम में बोले सचदेव 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। 
एक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान वह निवेश है जिसका लाभ निरंतर मिलता है। शिक्षा का अर्थ विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान करना है, जिससे वे मादक पदार्थों से दूर और सकारात्मक कार्यों में व्यस्त रहकर स्वयं का भविष्य निर्मित कर परिवार का नाम समाज के अलावा राष्ट्र में रोशन कर सकते हैं। 

उक्त बात लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्नेह सचदेव ने कही। वह ओजस यूथ क्लब अंतर्गत शासकीय एकीकृत हाईस्कूल ग्राम घटला में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कैंसर केयर सोसायटी ऑफ मध्यप्रदेश की जिला इकाई के अशोक अग्रवाल ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति को रोककर बरबादी के कगार पर खड़ा करना हो तो वहां के युवाओं में नशे की लत लगा दी जाए। उन्होंने पिछले 30 वर्षों से नशा विरोधी जनआंदोलन की विद्यार्थियों के समक्ष उपलब्धियां भी गिनाई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में ग्राम के जीवनसिंह देवड़ा व चरणसिंह विशेष रूप से मौजूद थे। इसके पूर्व विद्यार्थियो ने ग्राम घटला में नशा विरोधी जनजागृति रैली भी निकाली। कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य विनिता ओझा, व्याख्यता कविता कुमावत, योगिता टुक्कल, प्रिया जाटवा एवं तनु परमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को खेलकूद, शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई। इस दौरान जिला चिकित्सालय के जनसंपर्क अधिकारी आशीष चौरषिया, वरिष्ठ शिक्षाविद् बगदीराम मदेल एवं डॉ. फजल कमर हक चेरिटेबल ट्रस्ट के समाजसेवी खुर्शीद अनवर का विशेष सहयोग रहा। संचालन विनिता ओझा ने किया एवं आभार अलका जोशी ने माना। 

IMG 20230120 WA01051
विद्यार्थियों को खेलकूद, शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई


Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network