रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम श्री जांगड़ा पोरवाल समाज मंदसौर द्वारा पोरवाल समाज की युवक-युवतियों की परिचय स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है।
समाज जनों को स्मारिका में अविवाहित, विधवा, विधुर, तलाकशुदा या विकलांग व्यक्तियों को विवाह हेतु पंजीयन करवाना है, वह अपना पंजीयन करवा सकते हैं। अखिल भारतीय पोरवाल सोशल ग्रुप संस्थापक संयोजक राकेश पोरवाल ने बताया कि इस स्मारिका में अपने विवरण के लिए डॉ. गोविंद डबकरा कस्तूरबा नगर, अजय धनोतिया चांदनी चौक व सुनील पोरवाल हनुमान रुंडी से संपर्क किया जा सकता हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।