रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा निरंतर स्वास्थ्य , पर्यावरण, संरक्षण एवं शिक्षा की मूलभूत सुविधाओं हेतु अभियान चला रहा है। इसी तारतम्य में रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र -छात्राओं के सुविधाओं के लिए आर्थिक सहायता प्राचार्य अनिता सागर को भेंट की।

इस मौके पर संस्था की ओर से मुकेश कुमार शुक्ल और अश्विनी शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। इस दौरान प्राचार्य सागर ने कहा कि रोटरी जैसी संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान करने से सेवा के आयाम स्थापित होते हैं और विधार्थियों को होने वाली समसयओं का भी निराकरण किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के शुक्ल व शर्मा को प्रशस्ति पत्र राजेंद्रसिंह राठौर और मिथिलेश मिश्र ने प्रदान किया। इस अवसर पर पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष कोमल सिंह, अखिलेश गुप्ता, रोहित रूनवाल, लोकराज सिंह, राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।