– आंबाकुड़ी से पहले तेंदुआ सैलाना के बोदिना और रतलाम की रेलवे कॉलोनी में मचा चुका हड़कंप
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र आंबाकुड़ी के एक कुएं में तेंदुआ गिरने से हड़कंप मच गया। मवेशी चराने रविवार सुबह जंगल में ग्रामीण पहुंचे तो तेंदुए की आवाज सुनकर कुएं में देखा और सरवन पुलिस थाने पर सूचना दी। सुबह करीब 11.30 बजे सूचना प्राप्त होने पर मौके पर सरवन पुलिस थाना प्रभारी नीलम चौंगड़ बल के साथ पहुंची और फॉरेस्ट विभाग को सूचित किया।
सैलाना-बांसवाड़ा रोड स्थित स्थित ग्राम आंबाकुड़ी में किसान औंकार मुनिया के कुए में तेंदुए की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तेंदुआ पानी से बाहर झाडिय़ों में लोगों को घूमता दिखाई दिया। पुलिस की सूचना पर रतलाम और सैलाना के फॉरेस्ट विभाग की टीम ने पहुंच तेंदुआ को निकालने की कोशिश की लेकिन शाम 4 बजे तक उन्हें सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी चौंगड़ ने बताया कि रेस्क्यू के लिए उज्जैन की टीम आ रही है। संभवत: एक से दो घंटे के भीतर टीम के आने के बाद तेंदुए को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू होगी। एहतियात बतौर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि इसके पूर्व सैलाना के ग्राम बोदिना और रतलाम के रेलवे कॉलोनी में भी तेंदुआ देखा जा चुका है। सैलाना के बोदिना में भी रातभर चले रेस्क्यू के बाद तेंदुए को जाल से पकड़ा था। इसके अलावा रतलाम के रेलवे कॉलोनी में तेंदुए की करीब तीन से चार दिन तक अलग – अलग क्षेत्रों में मूवमेंट देखा गया। लेकिन फॉरेस्ट विभाग को तेंदुआ पकड़ में नहीं आया था।