24 C
Ratlām

सावन की शुरुआत : भगवान भोलेनाथ करेंगे इच्छा पूरी, रखे इन बातों का ध्यान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भगवान भोलेनाथ की आराधना का पावन महीना सावन 14 जुलाई 2022 (Sawan 2022) से प्रारंभ हो रहा है जो 12 अगस्त 2022 तक रहेगा। सावन माह की शुरुआत दो शुभ योग में हो रही है। सावन के पहले दिन ही विष्कुंभ और प्रीति योग का संयोग बन रहा है। ज्योतिष के अनुसार इसमें शिव जी की पूजा का दोगुना फल मिलेगा। वहीं इस बार सावन के चारों सोमवार पर भी विशिष्ट योग बन रहे हैं, जिससे सावन सोमवार में पूजा और व्रत का महत्व बढ़ गया है पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को है, दूसरा सावन सोमवार- 25 जुलाई 2022, तीसरा सावन सोमवार- 1 अगस्त 2022 तथा चौथा सावन सोमवार- 8 अगस्त 2022 को हे।

सावन में शिव जी की पूजा ऐसे करें :

  • सावन के पहले दिन सूर्योदय से पहले स्नानादि से निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण करें। सफेद रंग शिव जी को प्रिय है, ऐसे में सफेद रंग के कपड़े पहनना चाहिए
  • पूजा स्थान पर साफ सफाई कर भगवान शिव का जलाभिषेक करें। जलाभिषेक के लिए जल में कच्चा दूध और थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
  • शिव की प्रिय वस्तु पुष्प, बेलपत्र, धतूरा, शक्कर, घी, दही, शहद, सफेद चंदन, कपूर, अक्षत, पंचामृत, शमी पत्र आदि शिवलिंग पर अर्पित करें।
  • भगवान भोलेनाथ की पूजा के साथ मां पार्वती की भी पूजा करें। धूप, दीप, भोग लगाकर महादेव का ध्यान करें।
  • शिव चालीसा का पाठ, ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें और फिर शिव जी की आरती करें और अंत में प्रसाद वितरण करें।

सावन में रखें ये सावधानियां :

  • सावन में भगवान भोलेनाथ की पूजा का फल तभी मिलता है, जब कुछ सावधानियां रखी जाएं। सावन में तामसिक भोजन न करें।
  • सावन में शिव जी का वरदान पाना चाहते हैं तो मांसाहार भोजन, मदिरापान, हरी पत्तेदार सब्जियां, बैंगन, लहसुन, प्याज का त्याग करें।
  • सावन के पूरे महीने शिवलिंग पर दूध चढ़ाया जाता है, ऐसे में दूध का सेवन न करें। वैज्ञानिकों केअनुसार इन दिनों दूध वात बढ़ाने का काम करता है।
  • मान्यता है कि श्रावण माह में शरीर पर तेल भी नहीं लगाना चाहिए। इसे अशुभ माना गया है। साथ ही ब्रह्मचर्य का भी पालन करना चाहिए।
  • शिव भक्ति के लिए सावन सबसे पावन महीना होता है ऐसे में एक समय ही सोएं बाकी का पूरा दिन शिव भक्ति में लीन रहें।

जो व्यक्ति सच्चे मन से शिव जी पूजा करता है उसके सभी संकट दूर हो जाते हैं लेकिन ईश्वर की भक्ति का फल तभी मिलता है जब विचारों में सकारात्मकता हो। सावन में किसी का अपमान न करें, कोई अधार्मिक काम न करें।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि vandematramnews.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।


Website Design By

KAMAKSHI WEB

CONTACT : +91-9753910111


 

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!