
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिला मुख्यालय पर दीनदयाल नगर पुलिस (Police) थाना ने रात्री गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई बीती देर रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। शातिर तस्कर टोयटा गिलेन्जा कार में शराब अवैध परिवहन कर ले जा रहे थे। पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Ratlam जिला मुख्यालय पर दीनदयाल नगर पुलिस थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि रात्री गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की टोयटा गिलेन्जा कार क्रमांक (MP-43 ZH- 9008) काला गौरा भेरू रोड से अवैध शराब लेकर आने वाली है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर वायरलेस के माध्यम से पुलिस (Police) बल बुलवाकर नाकाबंदी करवाई गई।
पुलिस को देख भागी कार, पीछा कर पकड़ा
नाकाबंदी के दौरान रतलाम सिटी (Ratlam City) की ओर से आती एक सफेद कार को काला गौरा भेरू रोड पर नाकाबंदी के दौरान रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक पुलिस वाहन को देखकर कार को तेजी से भैरव बाग कॉलोनी, राम नगर की ओर ले गया। पुलिस (Police) ने पीछा कर कार को रोका।
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे आरोपी ने अपना नाम अंकित (25) पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी रगवाड़ी मोहल्ला सैलाना बताया। जबकि पास की सीट पर बैठे आरोपी ने अपना नाम जयराज सिंह (25) पिता गोवर्धन सिंह भाटी निवासी ग्राम नगरा होना बताया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अभी पुलिस (Police) को यह नहीं बताया कि उक्त अवैध शराब परिवहन कहां से लेकर आ रहे थे और कहां पर लेकर जा रहे थे।
कार से भारी मात्रा में शराब बरामद
Police ने कार की डिक्की की तलाशी लेने के दौरान बियर पावर केन 500 ML – कुल 120 नग (60 लीटर), कीमत ₹14 हजार 400 रुपए और देशी प्लेन शराब – 05 पेटी, कुल 250 क्वार्टर (45 लीटर), कीमत ₹22 हजार 500 रुपए कुल 105 बल्क लीटर शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹36 हजार 900 रुपए की जब्त की है। पुलिस ने टोयटा गिलेन्जा कार सहित अवैध शराब को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
शराब तस्करों से जारी पूछताछ
आरोपियों से शराब कहां से लाई गई और किसे सप्लाई की जानी थी, इस संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन दोनों द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच की जा रही है। – अनुराग यादव, थाना प्रभारी – दीनदयाल नगर रतलाम (मध्य प्रदेश)
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


