रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में भाजपा में उत्साह नजर आया। प्रधानमंत्री ने विदेशों की बजाए देश में भ्रमण को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया। श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल ने संत कंवर राम स्थित गुरुनानक भवन पर मन की बात का 100 वें एपिसोड के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था।
श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के बूथ क्रमांक 88 (वार्ड 11) में संत कंवर राम स्थित गुरुनानक भवन पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव कार्यक्रम सुना। अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, विनोद करमचंदानी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधाकरी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। अतिथि का स्वागत बलराम भट्ट, और संतोष लालवानी द्वारा किया गया। इस दौरान अतिथि द्वारा मार्गदर्शन भी दिया गया। मन की बात कार्यक़म के 100-एपीसोड में प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया कि हमें विदेशों में टूरिज़्म पर जाने से पहले हमारे देश के कम से कम 15 रमणीय भ्रमण स्थलों पर जरूर जाना चाहिए। यह भ्रमण स्थल (टूरिज्म) जिस राज्य में आप रहते हैं, वहां के नहीं होने चाहिए। आप जिस राज्य में रहतें हैं, उससे अन्य राज्य होना चाइए। इससे हम अपने देश की विभिन्न संस्कृति के साथ आचार-विचार को प्राप्त कर स्वयं का विकास कर संकेंगे।