रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रिद्धी-सिद्धी एवेन्यू निर्माण में सांठगांठ कर नियम विपरित कार्य से सुर्खियों में आए मेसर्स निमंत्रण कंस्ट्रक्शन के खिलाफ अब मंगलमूर्ति रेसिडेंसी विकास समिति आगे आ गई है। वादों पर खरा नहीं उतरने पर कॉलोनाइजर मेसर्स निमंत्रण कंस्ट्रक्शन के खिलाफ मंगलमूर्ति के रहवासियों ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को शिकायत की। मामले की गंभीरता पर कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया को जांच के लिए निर्देशित किया है।
13 बिंदुओं की लिखित समस्याओं को लेकर मंगलमूर्ति रेसिडेंसी के रहवासियों ने कलेक्टर पुरुषोत्तम से मुलाकात की। रहवासियों ने आरोप लगाया कि मेसर्स निमंत्रण कंस्ट्रक्शन द्वारा कॉलोनी के अनुमोदित मानचित्र के विपरित निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए आरक्षित भूमि पर फ्लैट निर्माण न करते हुए उक्त भूमि को अन्य प्रयोजन के लिए बेच दिया। इसके अलावा नक्शे के अनुसार कॉलोनी के मंदिर प्रांगण के पीछे स्थित भूमि पर सर्विस एरिया/ यूटिलिटी एरिया को समिति के सुपुर्द नहीं करते हुए अन्य किसी को बेच दी गई, जबकि रहवासियों को भूखंड विक्रय के दौरान कॉलोनाइजर मेसर्स निमंत्रण कंस्ट्रक्शन ने वादा किया था कि मंदिर प्रांगण के पीछे की भूमि को कॉलोनी समिति की बैठक व्यवस्था और समिति की सामग्रियों के रखने के लिए दी जाएगी। इसके अलावा पूर्व में कॉलोनाइजर ने नियमानुसार सामुदायिक सुविधाघर बनाने की भी बात कही थी, लेकिन कॉलोनाइजर अपनी बात से मुकर गया, जिससे कॉलोनी के गार्ड, चौकीदार सहित मालियों के अलावा अन्य तरह की सेवा देने के लिए आने वाले कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेसर्स निमंत्रण कंस्ट्रक्शन ने मंगलमूर्ति कॉलोनी के मानचित्र के विपरित उद्यान, ड्रेनेज, जल एवं प्रकाश व्यवस्था की है, जिससे रहवासियों को काफी परेशानी हो रही है। मंगलमूर्ति रहवासियों की समस्याओं पर सुनवाई पश्चात कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच निगमायुक्त को सौंपी। कलेक्टर को शिकायत सौंपने के दौरान समिति अध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा एवं सचिव कुशलपाल सिंह वर्मा सहित रहवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।