32.7 C
Ratlām
Thursday, March 28, 2024

मेगा जॉब फेयर : 593 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में मिला रोजगार, चयनित को दिए ऑफर लेटर

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।

रतलाम में युवाओं के रोजगार के लिए बेहतर वातावरण है। यहां के युवाओं का भविष्य उज्जवल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया कॉन्सेप्ट गंभीरता से लागू किया है। रतलाम में एक्सप्रेस वे निर्माण और 1500 हेक्टेयर क्षेत्र  औद्योगिक कॉरिडोर से वृहद स्तर पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह बात विधायक शहर चेतन्य काश्यप द्वारा मेगा जॉब फेयर में मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को संबोधित करते हुए कहीं गई।

जिला प्रशासन द्वारा रतलाम के कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में सोमवार को आयोजित मेगा जॉब फेयर में लगभग 593 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में अच्छे पदों तथा आकर्षक सैलरी पर रोजगार मिला। जॉब फेयर में  30 कंपनियां सम्मिलित हुई। उनके प्रतिनिधियों द्वारा जॉब फेयर में उपस्थित युवाओं का साक्षात्कार लिया जाकर चयन किया गया और ऑफर लेटर प्रदान किए गए। इस दौरान ढाई हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं के पंजीयन किए गए। विधायक काश्यप द्वारा चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान  किए गए। कार्यक्रम में विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लूनेरा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, कॉलेज जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र नाहर, कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय वाते, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, आईटीआई प्राचार्य यूपी अहिरवार महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा, एनआरएलएम जिला समन्वयक हिमांशु शुक्ला आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राहुल थापक ने किया।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network