– रतलाम पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में, CCTV में कैद हुई वारदात
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में शनिवार दोपहर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब एक सिरफिरे युवक ने मां-बेटी पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता ने एक दिन पहले ही युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, नतीजतन यह भयावह वारदात घट गई। पूरी घटना कॉलोनी के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। यह मामला एक बार फिर पुलिस की संवेदनहीनता और लचर प्रणाली को उजागर करता है। अगर युवती की शिकायत पर समय रहते कार्रवाई की जाती तो इस हमले को रोका जा सकता था। लापरवाही बरतने पर सब इंस्पेक्टर केसर सिंह यादव सहित प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी को सस्पेंड कर दिया है।

घटना रतलाम के बिरियाखेड़ी क्षेत्र की है, जहां 19 वर्षीय युवती अपनी मां के साथ स्कूटी से मंगलमूर्ति कॉलोनी में टिफिन देकर लौट रही थी। कॉलोनी के गेट नंबर-1 से जैसे ही वे मुख्य सड़क पर पहुंची, तभी एक युवक स्कूटी से आया और उन्हें रोक लिया। कुछ बातचीत के बाद उसने युवती पर कैंची से गले, सिर और पीठ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मां ने बचाने की कोशिश की लेकिन युवक नहीं रुका। युवती जान बचाने के लिए दौड़ती रही। शोर सुनकर जब स्थानीय लोग बाहर निकले तो आरोपी मौके से अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। घटना को लेकर युवती की मां ने बताया कि आरोपी निलेश पाटीदार पिछले छह महीनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। वह रोज फोन करता, शादी का दबाव बनाता और धमकिया देता था। शुक्रवार को उन्होंने इसकी शिकायत औद्योगिक थाना में दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मां का कहना है कि अगर मैं बेटी को नहीं बचाती, तो वह उसे मार ही देता। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सवालों के घेरे में आ गई है। औद्योगिक थाना के सब इंस्पेक्टर ध्यानसिंह सोलंकी नाकामी से बचने के लिए अब जवाब दे रहे है कि पीड़िता और हमलावर पहले से एक-दूसरे को जानते थे। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, पीछा करना, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसआई और प्रधान आरक्षक सस्पेंड
पीड़िता युवती द्वारा हमले के एक दिन पूर्व रतलाम औद्योगिक थाने पर शिकायत की थी। शनिवार दोपहर मां और बेटी पर सरेराह हमले के पूर्व आरोपी निलेश पाटीदार युवती को शादी के लिए परेशान कर रहा था। इस संबंध में युवती ने रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाने पर शिकायत की थी। एसपी अमित कुमार ने वंदेमातरम् न्यूज प्रकाशन के बाद मामले में लापरवाही बरतने वाले सब इंस्पेक्टर केसर सिंह यादव सहित प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी को सस्पेंड कर दिया है। उक्त कार्रवाई एसपी ने शनिवार रात करीब 8 बजे की है। दोनों सस्पेंड पुलिसकर्मियों पर मामले में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगे है।


Nice Job