
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। राजस्थान के समीपवर्ती रतलाम (Ratlam) जिले में मादक पदार्थ एमडी तस्करी का बड़ा जाल फैला हुआ है। मुंबई (Mumbai) ठाणे की पुलिस (Police) फरार तस्कर की तलाश में थी और उसे बड़ी कामयाबी हाथ लग गई। रतलाम (Ratlam) जिले की पुलिस के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन करके मंदसौर जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे 10 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की है।
मुंबई (Mumbai) पुलिस के अनुसार 11 जनवरी 2026 को मुंबई में 23 ग्राम एमडी के साथ एक आरोपी पकड़ाया था। वहां से मंदसौर कनेक्शन सामने आया और उसी आधार पर मुंबई की पुलिस (Police) सीतामऊ थाना क्षेत्र के सूरजनी गांव से भय्यू लाला को पकड़ने आई थी। वह और उसके दो साथी भागकर जावरा तरफ आए। इसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने रतलाम (Ratlam) पुलिस से मदद मांगी और फिर ज्वॉइंट ऑपरेशन किया। इसमें भय्यू लाला तो भाग निकला। लेकिन उसके दो गुर्गे गिरफ्तार हो गए हैं। रतलाम एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि मुंबई ठाणे के मुम्बा थाना अंतर्गत 11 जनवरी 2026 को 23 ग्राम एमडी ड्रग्स पकड़ी गई थी। उसमें जो तस्कर पकड़े गए, उन्होंने कुछ अन्य के नाम बताए। इसके आधार पर मुंबई पुलिस ने अगले दिन 3.50 किलो एमडी ड्रग्स और जब्त की थी। फिर उसी मुंबई (Mumbai) ड्रग्स सिंडिकेट का कनेक्शन मंदसौर में सामने आया। वहां की पुलिस को पता चला कि मंदसौर जिले से ही उक्त ड्रग्स मुंबई और अन्य जगह सप्लाई हो रही थी। इसी आधार पर मुंबई से एपी जादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार दोपहर मंदसौर जिले के सूरजनी पहुंची। वहां से भय्यू लाला और उसके दो साथी भाग निकले। वे मंदसौर से जावरा तरफ भागे। इसके बाद मुंबई पुलिस की सूचना पर जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान व हुसैन टेकरी पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप देथलिया और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। घेराबंदी करके हुसैन टेकरी क्षेत्र आते-आते आरोपी मनोहर गुर्जर निवासी सुखाखेड़ा और जाजू सुल्तान निवासी तितरोद जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 10 किलो एमडी ड्रग्स जैसा पदार्थ पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने भय्यू लाला की गिरफ्तारी के लिए भी देर रात तक मंदसौर जिले के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


