18.8 C
Ratlām

रतलाम में मासूमों की हत्या का खुलासा : मां ने ही टंकी में फेंककर जुड़वां बच्चों को उतारा मौत के घाट, माता-पिता पहुंचे जेल

रतलाम में मासूमों की हत्या का खुलासा : मां ने ही टंकी में फेंककर जुड़वां बच्चों को उतारा मौत के घाट, माता-पिता पहुंचे जेल

– सास और पति द्वारा सहयोग नहीं करने से मासूमों की मां थी नाराज, पति और दोस्त ने बच्चों को दफनाया

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम की मदीना कॉलोनी में हुई 4 माह के जुड़वां बच्चों की मौत का मामला हत्या का निकला। हत्या बच्चों की मां ने ही पानी की टंकी में फेंककर की थी। महिला अपनी सास और पति द्वारा बच्चों को संभालने में सहयोग नहीं करने से नाराज थी, इसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी मां और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को गिरफ्तार माता-पिता को जेल भेज दिया है। 

रतलाम एसपी अमित कुमार ने मामले का  खुलासा शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में किया। एसपी कुमार ने बताया कि 20 नवंबर -.2024 को इरशाद कुरैशी ने माणक चौक थाने पर सूचना दी थी। उन्होंने पुलिस को बताय था कि मेरे मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए पर रहने वाले आमिर कुरैशी व उसकी पत्नि पम्मी उर्फ मुस्कान के 4 माह के जुड़वा बच्चों हसन व फातिमा  की पानी टंकी में गिरने से मौत हो गई है। बच्चे उनकी मां के हाथ से टंकी में गिरे। इसके बाद पिता आमिर ने बच्चों को पानी की टंकी से निकालकर नूरानी कब्रिस्तान में दफना दिया था। सूचना पर थाना माणकचौक थाने पर मर्ग पंजीबध्द कर जांच शुरू की थी। 

दफन मासूमों के शव निकाले बाहर

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की वास्तविकता के खुलासे हेतु एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र गड़रिया और एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने साक्षियों एवं आस-पास के निवासियों के कथन, भौतिक एंव वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर जांच की। मृत बच्चों के शवों को निकालने हेतु रतलाम एसडीएम को पत्र भेजा गया। तहसीलदार ऋषभ ठाकुर की उपस्थिति मे पंचानों के समक्ष नूरानी कब्रिस्तान से जुड़वा बच्चों हसन व फातिमा के शव निकालकर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया। 

सास और पति से मासूमों की मां थी नाराज

मासूमों के माता-पिता एवं परिजन के कथन, भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों आदि के आधार पर जांच की तो पता चला कि मां मुस्कान बच्चों के संभालने की बात पर अपनी सास व पति से सहयोग नहीं करने से नाराज़ थी। मुस्कान ने पुलिस को बताया कि 19 नवंबर -2024 को भी मोहल्ले में गमी होने से मुस्कान की सास घर पर आई हुई थी। वह जब वापस जाने लगी तो मुस्कान ने पति आमिर से कहा कि कोई तो यहां रुक जाओ। मैं इन बच्चों को अकेली संभाल नहीं पाऊंगी। इसके बावजूद सास और पति घर से चले गए थे।

पति और दोस्त ने कब्रिस्तान में दफनाए शव 

बच्चों को पानी के टैंक में फेंककर आरोपी मां ने फोन कर बताया कि दोनों बच्चे उसके हाथ से छूट गए हैं। पति आमिर तथा उनके दोस्त बिलाल आदि घर आए। उन्होंने पानी की टंकी में देखा तो बच्चों को निकाला ओर कमरे में रखा। औंधा कर पीठ दबाई जिससे पानी उनके मुंह से निकाला लेकिन वे मर चुके थे। इसके बाद आमिर ने ऑटो बुला कर दोनों बच्चों को लेकर शेरानीपुरा स्थित घर लेकर चले गए और नूरानी कब्रिस्तान में दफना दिए।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

एसपी कुमार ने बताया कि आरोपी मां मुस्कान उर्फ पम्मी पति आमिर कुरैशी (25) व आमिर पिता हुसैन कुरैशी (30) दोनों निवासी मदीना मजिस्द के पीछे वेद व्यास कॉलोनी, रतलाम बच्चों की हत्या और साक्ष्य छिपाने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 103 (1), 238, 3 (5) बीएनएस का प्रकरण दर्ज किया गया।

इनकी भूमिका रही सराहनीय

मामले को सुलझाने में एफएसएलं अधिकारी अतुल मित्तल, माणक चौक थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गड़रिया, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ व उप निरीक्षर दीपक डामोर, प्रवीण वास्कले, सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक मीना राठौर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अमित त्यागी, अमीरचन्द, कैलाश परमार, हेमलता पुरोहित, मेघा राणा, रसना, वर्षा कैथवास, संदीप शर्मा, मुकेश गणावा, हरिओम आकोदिया, चन्द्रर मार्को, वीरेन्द्र बारोठ, मुकेश कुमावत की सराहनीय भूमिका रही।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page