
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सोमवार को रतलाम सहित जिले में तेज बारिश का दौर रुक रुक कर जारी रहा। झाबुआ रतलाम मार्ग पर करमदी स्थित रपट पर पानी का तेज बहाव होने पर एक बाइक सवार बाइक सहित पानी में बह गया। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को बचाया।



ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार दिलीप नगर निवासी राजू नामक व्यक्ति अपने करीब 11 वर्षीय बेटे के साथ करमदी से गैस टंकी लेकर बाइक से मथुरी जा रहा था। करमदी रपट पर पानी होने पर भी वह रुका नहीं और अपने बच्चे सहित रपट पार करने की कोशिश की। पानी का बहाव तेज होने के कारण रपट से बह गया। ग्रामीणजनों ने जैसे तैसे दोनों को बचाया और बाद में उसकी बाइक भी करीब 100 मीटर दूर जाने के बाद ग्रामीणों ने निकाली।



उक्त मार्ग पर रपट की करमदी विकास समिति कई वर्षो से मांग कर रही है कि यहां ऊंची पुल बनाई जाए जिससे हादसों को रोका जा सके। पूर्व में भी यहां ऐसी घटनाएं घटीत हो चुकी है। रपट पर लोक निर्माण विभाग ने लकड़ी के बेरीकेट्स लगा कर ईती श्री कर ली है। ग्रामीण भी लोगों को रपट पर पानी होने पर पार करने से मना करते है फिर भी नहीं मानते है।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


