– आखिरी बार सेजावता के टेंट हाउस पर देखा गया था बालक
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के पिपलौदी गांव के 14 वर्षीय किशोर कृष्णवल्लभ उर्फ रोहित सरगरा की रहस्यमय मौत ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार शाम उसका शव पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक खंडहर में मिला, जिसके बाद से पूरे मामले में सस्पेंस गहराता जा रहा है।

पीठ पर धारदार हथियार का घाव और गले पर चोट के निशान मिलने से प्रथम दृष्टया हत्या जताई जा रही है। इसी कारण पुलिस ने शव का पैनल पोस्टमार्टम कराया है और विसरा को भी जांच के लिए संरक्षित किया गया है। विस्तृत रिपोर्ट का अभी इंतजार है। पुलिस ने अब तक 24 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। रतलाम से पहुंची साइबर सेल और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेब) की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है और कुछ तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
सेजावता के टेंट हाउस पर देखा गया था आखिरी बार
13 अप्रैल 2025 की रात को किशोर को अंतिम बार सेजावता गांव में एक टेंट हाउस के गोदाम पर देखा गया था। वह वहां सुबह से ही काम की तलाश में रुका हुआ था। बताया जा रहा है कि गोदाम मालिक से वह खुद बात नहीं कर पाया, लेकिन एक पड़ोसी की मदद से फोन पर संपर्क कराया गया। किशोर ने बातचीत में बताया था कि उसके पास घर लौटने के पैसे नहीं हैं और उसे काम की जरूरत है। रात करीब 9:30 बजे वह वहां से निकला, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला और फिर सोमवार को उसकी लाश मिली।