हंगामा : हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी पर NSA, दबाव बनाने के लिए चक्काजाम और थाने का घेराव

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम में कई संदिग्ध अपराधो में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी पर गुरुवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रासुका की कार्रवाई कर दी। आदेश के खिलाफ शाम होते-होते कई हम्मालों द्वारा प्रतापनगर ब्रिज चौराहा के सामने चक्काजाम कर दिया, वहीँ परिवार की महिलाओं ने हम्मालों के साथ दबाव बनाने के लिए स्टेशन रोड़ पुलिस थाना घेर लिया। इस दौरान लगातार पुलिस अधिकारी महिलाओं को समझाने का प्रयास करते रहे। हम्मालों व महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में भीड़ थाने पर पहुंच गई।
आरोपी हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी का आपराधिक रिकॉर्ड अनुसार उसके खिलाफ मारपीट,वसूली, रंगदारी सहित अन्य गंभीर प्रकरण में मुकदमा दर्ज हैं।

थाने से भीड़ को हटाते सीएसपी

थाने का घेराव, शहर में चर्चा
पुलिस थाना घेराव के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। घेराव की सूचना मिलने के बाद सीएसपी हेमंत चौहान और एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला थाने पहुंचे और लोगों को समझाया, लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं थी। मौके पर एहतियातन तौर पर पुलिस बल की तैनाती बड़ी संख्या में नजर आई। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही हिस्ट्रीशीटरअज्जू का अवैध अतिक्रमण पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने प्रतापनगर में ध्वस्त किया था। गुंडे अज्जू ने प्रतापनगर में करोड़ों का बंगला बगैर नगर निगम की मंजूरी के बनाना शुरू कर दिया था। हाल ही में प्लाट से जुड़े एक मामले में अज्जू शेरानी पर मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण भी दर्ज हुआ था।

कृषिउपज मंडी महू रोड़ पर जाम लगाते हम्माल

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News