रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
त्योहार के बीच सैलाना में अचानक उल्टी-दस्त के मरीजों ने अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी मुसीबत खड़ी कर दी। 4 दिन में उल्टी-दस्त के शिकार मरीजों की संख्या 100 के पार हो चुकी है। ऐहतियात बतौर परिषद अध्यक्ष चेतन्य (लक्की) शुक्ला ने बीती देर रात आपात बैठक बुलाकर नागरिकों के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। अध्यक्ष शुक्ला की आपात बैठक से अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप है।
दीपोत्सव पूर्व सैलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो की तेजी से बढ़ रही संख्या अभी तक 100 पार पहुंच चुकी है। अचानक बीमारी से ग्रस्त कुछ मरीज नगर के शासकीय अस्पताल तो कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे है।
मुद्दे की गंभीरता पर एसडीएम मनीष जैन ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। बीएमओ ने बढ़ते मरीजो पर जांच के लिए मरीजो के स्टूल (मल) टेस्ट एंव उनके घर के पानी के सैम्पल एकत्र कर जिला मुख्यालय भेजे हैं। एसडीएम जैन ने बताया की मामला संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य विभाग एंव नगर परिषद के अमले के साथ फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। अभी स्थति में सुधार हो रहा है। पूरे मामले में नजर रखी जा रही है। आज शाम तक पानी के लिए सैम्पल की रिपोर्ट मिल जाएगी।