शासकीय स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस फिर होगी शुरू, 52 अंको की कराई जाएगी तैयारी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय स्कूलों में जिला स्तरीय ऑनलाइन कक्षा 9 दिसम्बर से पुनः प्रारम्भ हो रही है। इन कक्षाओं में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 52 अंको की तैयारी कराई जाएगी। रेमेडियल शैली में ऑब्जेक्टिव और 2 अंक के प्रश्न शामिल किए जाएंगे, इसके अलावा रिकॉर्डिंग लिंक से अन्य समय पर भी विद्यार्थी देख सकेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने बताया कि 80 में से 52 अंक हर विषय मे ऑब्जेक्टिब और 2 अंक के छोटे प्रश्नों पर निर्धारित है। इस बार रेमेडियल पद्धति से हो रही ऑनलाइन क्लास में इन्ही 52 अंको की तैयारी कराई जाएगी। सहायक संचालक लक्ष्मण देवड़ा के अनुसार प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे तक यह कक्षाएं रमसा कक्ष से रतलाम से ऑनलाइन प्रसारित होगी, जिन्हें स्कूल में पहले से लगे एलईडी की मदद से या मोबाइल पर देखा जा सकेगा। अगर कोई विद्यालय इन्हें बाद में भी देखना चाहे उन्हें लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जिससे वे किसी अन्य समय पर भी इन्हें देख पाएंगे।
यह रहेंगे ऑनलाइन विषय विशेषज्ञ
अंग्रेजी में प्रमोद भट्ट, संजय श्रीवास्तव, गणित में आरएन केरावत, राजीव पण्डित, विज्ञान में गजेंद्र सिंह राठौर, संध्या वोरा, संजय सेन, सामाजिक विज्ञान में आरसी मईड़ा, कमल सिंह राठौर, मधु परिहार रहेंगें। तकनीकी विशेषज्ञ और समन्वयक जितेंद्र जोशी, गजेंद्र सिंह राठौर ,आरसी मईड़ा देखेंगे।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News