
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के मिशन हॉस्पिटल कंपाउंड में गुरुवार सुबह 6 बजे जिला प्रशासन की टीम कब्ज़ा करने पहुंची। पूर्व से हुई तैयारी के मद्देनजर जिला प्रशासन, नगर निगम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल कार्रवाई से पूर्व एकत्र हुआ। कब्जेधारी सोकर उठते उसके पूर्व प्रशासन की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। इसके पूर्व भी प्रशासन ने कंपाउंड पर कब्जे की कार्रवाई की थी, लेकिन उस दौरान हुए विरोध के बाद मामला ठंडा हो गया था।



मिशन कंपाउंड के अंदर नजूल की 2.600 हेक्टेयर जमीन कब्जे की कार्रवाई फिर से शुरू हुई। इसके पूर्व 14 अक्टूबर 2022 को कंपाउंड के रहवासियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए सैलाना बस स्टैंड चौराहे की चारों तरफ की सड़क पर बैठ जाम लगाया था। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों के बीच भी तीखी नोक-झोक के साथ आरोप-प्रत्यारोप भी हुए थे। तीन घन्टे तक जाम लगाकर समाज के युवा, महिलाएं वाहनों के आगे तक लेट गई थी। मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने चक्काजाम कर लोकमार्ग अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ धारा 341 और 188 के अंतर्गत कार्रवाई भी हुई थी।



इनके खिलाफ हुआ था प्रकरण दर्ज
चार माह पूर्व कब्जे की कार्रवाई का विरोध करने पर कंपाउंड के प्रापर्टी सेकेट्ररी हेमेंद्र वॉल्टर, सैमसंग दास, गुडवील जोसफ, योहन चौहान, ममता पीटर, सनी पीटर, निशा आदना, विजय ओले, महेंद्र बर्लो, सनी ओले सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


