रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
उदयपुर में हुए हत्याकांड को लेकर रतलाम में लगातार विरोध जारी है। शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत ने प्रदर्शन किया। आरोपियों व इस हत्याकांड का षड़यंत्र रचने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार पांडेय को कलेक्टोरेट में सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर आरोपियों द्वारा वीडियो जारी कर यह प्रतीत होता है कि वे संपूर्ण देश मेंं सांप्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने का षड़यंत्र रच रहे है। यह वीडियो कश्मीर के आतंकी संगठन एवं देश में पनप रहे विदेशी आतंकी संगठन इसको देश में वायरल कर रहे है इससे यह प्रतीत होता है एक यह एक आतंकी साजिश है, कन्हैया ने नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी, इस कारण पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था, उसने इस गिरफ्तारी पर जमानत ले ली थी, इसके बाद भी उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी। कन्हैयालाल ने पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस हिंदू समाज के प्रति भेदभाव के कारण उस पर ध्यान नहीं दिया और यह आतंकी घटना हुई हुई। हम सभी नुपुर समर्थन के समर्थन में है। यदि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो हिंदू समाज अब चुप नहीं रहेगा। ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार पांडेय को सौंपा। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश कटारिया, महामंत्री कैलाश यादव, सिद्धार्थ पंड्या, धर्मेंद्र व्यास, कुलदीप माहेश्वरी, कपिल शर्मा आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।