
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिला पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग बनाने की अवैध फैक्ट्री (Drug factory) का पर्दाफाश किया है। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के चिकलाना गांव में गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 किलो से अधिक एमडी ड्रग, भारी मात्रा में रॉ मटेरियल और कई हथियार जब्त किए हैं। मौके से 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि जांच अभी जारी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत
रतलाम पुलिस (Ratlam Police) के अनुसार जब्त की गई 10 किलो एमडी ड्रग की कीमत घरेलू बाजार में 20 से 50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 100 से 200 करोड़ रुपये तक हो सकती है। इससे बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
पूरी तरह गोपनीय रखी गई कार्रवाई
नशे की फैक्ट्री (Drug factory) की सूचना मिलने के बाद रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। एएसपी राकेश खाखा, ग्रामीण एएसपी विवेक कुमार लाल और जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय के नेतृत्व में पुलिस बल ने चिकलाना गांव पहुंचकर दबिश दी। कार्रवाई इतनी गोपनीय रही कि टीम में शामिल अधिकारियों के अलावा किसी को भनक तक नहीं लगी।
हथियारों का जखीरा भी बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस को एमडी ड्रग के साथ-साथ बड़ी मात्रा में केमिकल रॉ मटेरियल मिला, जिससे नशा तैयार किया जा रहा था। इसके अलावा मौके से 12 बोर की बंदूकें और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
तीन दिन से चल रही थी रेकी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रतलाम एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) की विशेष टीमें पिछले तीन दिनों से फैक्ट्री (Drug factory) और आसपास के इलाके की रेकी कर रही थीं। एसपी अमित कुमार (Ratlam SP Amit Kumar) फिलहाल भोपाल में हैं और वहीं से पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
दिलावर के मकान में चल रही थी फैक्ट्री
जिस मकान में यह अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही थी, वह चिकलाना निवासी दिलावर खान पठान का बताया जा रहा है। उसका पूरा परिवार इसी परिसर में रहता है। कार्रवाई के दौरान किसी भी परिजन को बाहर नहीं आने दिया गया। सुरक्षा कारणों से मीडिया को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी उपलब्धि
बताया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश में पहला मामला है, जब राज्य पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री (Drug factory) का खुलासा किया है। इससे पहले ऐसी कार्रवाई आमतौर पर एनसीबी या अन्य केंद्रीय एजेंसियां करती रही हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क, सप्लाई चैन और अंतरराज्यीय कनेक्शन की जांच में जुटी है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


